चीन की सीमा के पास तवांग में सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, करेंगे शस्त्र पूजा
Rajnath Singh Dussehra: मंगलवार (24 अक्टूबर) को देश में विजयदशमी का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर इस त्योहार को सैनिकों के साथ मनाएंगे.
Rajnath Singh On Dussehra: आज सोमवार (23 अक्टूबर) को नवमी के दिन कन्या पूजन हो गया अब मंगलवार (24 अक्टूबर) को देश में दशहरा का त्योहार मनाया जाना है. एक तरफ देशवासी इस दिन रावण दहन करके खुशियां मनाएंगे तो वहीं दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एलएसी के नजदीक सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे. इस बात की जानकारी रक्षा सूत्रों के हवाले से सामने आई है.
सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री तवांग में शस्त्र पूजा’ भी करेंगे. वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के नजदीक क्षेत्र में सैनिकों के साथ दशहरा मनाने का सिंह का निर्णय ऐसे समय में आया है, जब भारत और चीन के बीच लगभग तीन साल से पूर्वी लद्दाख में गतिरोध जारी है.
राजनाथ सिंह कई सालों से कर रहे हैं शस्त्र पूजा
सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर जमीनी स्थिति की व्यापक समीक्षा भी करेंगे. वो इलाके में कुछ फॉरवर्ड एरिया का दौरा भी कर सकते हैं. राजनाथ सिंह पिछले कई सालों से दशहरे पर शस्त्र पूजा कर रहे हैं. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल भी शामिल है.
सीमा पर शांति से पहले बातचीत नहीं
भारत कहता रहा है कि जब तक सीमावर्ती इलाकों में शांति नहीं होगी तब तक चीन के साथ उसके संबंध सामान्य नहीं हो सकते. पूर्वी लद्दाख गतिरोध के बाद सेना ने सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सेक्टरों सहित लगभग 3,500 किलोमीटर लंबी एलएसी पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती काफी बढ़ा दी है.
कई सालों से चल रहा भारत चीन का टकराव
भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में कुछ जगहों पर पिछले तीन सालों से अधिक समय से टकराव चल रहा है, जबकि दोनों पक्षों ने व्यापक राजनयिक और सैन्य वार्ता के बाद कई इलाकों से सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
ये भी पढ़ें: Indian Army: चीन के नापाक मंसूबे, LAC पर सर्दियों के लिए क्या तैयारी कर रही भारतीय सेना? जानें