नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने सेना के तीनों अंगों के लिए 12,280 करोड़ रुपये की लागत से 7.40 लाख असाल्ट राइफलें खरीदने की मंजूरी दे दी है. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में यह फैसला किया गया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है.
अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय 1,819 करोड़ रुपये की लागत से लाइट मशीन गनों की भी खरीद करेगा. अन्य फैसले में सेना के लिए 982 करोड़ रुपये की लागत से 5,719 स्नाइपर राइफलें खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन दिन में तीन हमले हुए हैं. पांच फरवरी के बाद 14 जवान शहीद हो चुके हैं. इसके अलावा इस साल 44 दिन में 26 जवान शहीद हो चुके हैं. ऐसे में सेना को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करना सरकार के लिए काफी जरूरी हो गया था.