Indian Defence Ministry: भारत खरीदेगा 70,584 करोड़ रुपये के स्वदेशी सैन्य साजो-सामान, देश की विदेशों पर निर्भरता होगी कम
Indian Defence Ministry News: पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ लगभग तीन साल से जारी गतिरोध के बीच भारत के रक्षा मंत्रालय ने नए रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी.
![Indian Defence Ministry: भारत खरीदेगा 70,584 करोड़ रुपये के स्वदेशी सैन्य साजो-सामान, देश की विदेशों पर निर्भरता होगी कम Defence Ministry approves military equipment military hardware says Defence Minister Rajnath Singh India Indian Defence Ministry: भारत खरीदेगा 70,584 करोड़ रुपये के स्वदेशी सैन्य साजो-सामान, देश की विदेशों पर निर्भरता होगी कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/4dda63fb8b60d99620f31b4931fe5b901678975042341330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DAC Approves IDM Hardware Purchase: भारत ने स्वदेश में विकसित 70,584 करोड़ों रुपये के सैन्य साजो-सामान की खरीद को गुरुवार (16 मार्च) को मंजूरी दे दी. इससे घरेलू रक्षा विनिर्माण (Domestic Defence Manufacturing) को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. अधिकारियों ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ( Defence Acquisition Council -DAC) ने खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी.
स्वदेशी रूप से डिजाइन होंगे हथियार
पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ लगभग तीन साल से जारी गतिरोध के बीच नए रक्षा खरीद प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई है. डीएसी ने सैन्य साजो-सामान की खरीद के लिए 70,584 करोड़ रुपये की ‘एक्सेप्टेंस ऑफ नेसेसिटी’ (AON) को स्वीकृति दी, जिसके तहत सभी खरीद ‘स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित’ श्रेणी के तहत की जाएगी.
Persistent efforts are being undertaken to bring self-reliance in the defence sector. Proposals worth Rs 70,500 crore were approved today.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 16, 2023
Over Rs 2.71 lakh crore worth of procurement cleared in FY23. 99% to be sourced from Indian industries.https://t.co/Ik3XMhXjMo
भारतीय उद्योगों को आत्मनिर्भर भारत बनाएगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय ने ट्वीट करके बताया, "इतनी मात्रा में स्वदेशी खरीद न केवल भारतीय उद्योगों को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रेरित करेगी, बल्कि विदेशी विक्रेताओं पर भारत की निर्भरता को भी काफी हद तक कम करेगी." रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में पूंजी अधिग्रहण के लिए दी गई कुल मंजूरी अब 2,71,538 करोड़ रुपये हो गई है, जिसमें से 98.9 फीसदी भारतीय उद्योगों से प्राप्त किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)