5,100 करोड़ रुपये के सैन्य साजो-सामान की खरीद को रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी, 6 पनडुब्बियों के निर्माण को भी हरी झंडी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में सैन्य साजो-सामान की खरीद को मंजूरी दी गई.
![5,100 करोड़ रुपये के सैन्य साजो-सामान की खरीद को रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी, 6 पनडुब्बियों के निर्माण को भी हरी झंडी Defence Ministry approves procurement of hardware worth over 5100 crore from indigenous 5,100 करोड़ रुपये के सैन्य साजो-सामान की खरीद को रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी, 6 पनडुब्बियों के निर्माण को भी हरी झंडी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/21194613/Rajnath-Singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने स्वदेशी माध्यमों से 5,100 करोड़ रुपये के सैन्य साजो-सामान की खरीद को मंगलवार को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही महत्वाकांक्षी रणनीतिक भागीदारी मॉडल के तहत नौसेना के लिए भारत में छह पारंपरिक पनडुब्बियों के निर्माण को भी हरी झंडी प्रदान कर दी गई.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में ये निर्णय किए गए जिसमें प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और अन्य शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे. रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘डीएएसी ने स्वदेशी स्रोतों से 5,100 करोड़ रुपये के सैन्य साजो-सामान की खरीद को स्वीकृति प्रदान कर दी. इनमें सेना के लिए डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और भारतीय उद्योग द्वारा स्थानीय स्तर पर निर्मित की गईं अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियां शामिल हैं.’’
डीएसी ने एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में भारतीय रणनीतिक भागीदारों और संभावित मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के चयन को भी मंजूरी दे दी जो रणनीतिक भागीदारी मॉडल के तहत भारत में छह पारंपरिक पनडुब्बियों के निर्माण का कार्य करेंगे. इस मॉडल के तहत चयनित निजी कंपनियों को ओईएम के साथ भागीदारी में भारत में पनडुब्बी और लड़ाकू विमानों जैसे सैन्य साजो-सामान के निर्माण में उतारा जा रहा है.
लखनऊः अमित शाह के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- एक बाबा कम थे जो दूसरे भी आ गए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)