जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्रालय ने सेना के जवान के अपहरण की खबरों को नकारा
मोहम्मद यासीन के परिवार ने शुक्रवार को पुलिस को सूचित किया था कि कुछ लोग बडगाम के काजीपुरा चादूरा में उनके घर आए और उसे ले गए.
श्रीनगर: रक्षा मंत्रालय ने सेना के एक जवान को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में उसके घर से आतंकवादियों द्वारा अगवा किये जाने की खबरों को शनिवार को नकार दिया. जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेन्ट्री (जेएकेएलआई) रेजिमेंट में तैनात मोहम्मद यासीन के परिवार ने शुक्रवार को पुलिस को सूचित किया था कि कुछ लोग बडगाम के काजीपुरा चादूरा में उनके घर आए और उसे ले गए. यासीन छुट्टी पर थे.
हालांकि, एक रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार को कहा जवान के अपहरण की खबरें असत्य हैं. प्रवक्ता ने एक ट्वीट किया, "स्पष्टीकरण. छुट्टी पर गये सेना के सेवारत जवान को बडगाम के काजीपुरा चादूरा से अपहृत किये जाने की खबरें असत्य हैं. वह सुरक्षित हैं. कृपया अफवाहों से बचें."
Clarification. Media reports of the abduction of a serving Army soldier on leave from Qazipora, Chadoora, Budgam are incorrect. Individual is safe. Speculations may please be avoided.@PMOIndia @nsitharaman @DefenceMinIndia @PIB_India @adgpi
— Defence Spokesperson (@SpokespersonMoD) March 9, 2019
सेना के एक अधिकारी ने कहा कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि जवान शुक्रवार रात कहां था, जिसकी वजह से उसके परिवार को पुलिस के पास जाना पड़ा.
चिदंबरम का सरकार पर तंज, कहा- लगता है चोर ने राफेल के दस्तावेज लौटा दिए
यह भी देखें