1. रक्षा मंत्रालय का मानना है कि पूर्वी लद्दाख में स्थिति ‘संवेदनशील’ बनी हुई है और चीन की ‘आक्रामकता’ का जवाब देने के लिए तुरंत-कारवाई की जरूरत है. पहली बार आधिकारिक तौर से रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सेना के ‘अतिक्रमण’ के बारे में एक दस्तावेज अपलोड किया, हालांकि, अब इसे हटा दिया गया है. https://bit.ly/2PxSuMQ


2. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी ने चीनी घुसपैठ और गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के वीर जवानों का मुद्दा उठा कर मोदी सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने कहा कि गलवान घाटी में बिहार रेजिमेंट ने चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन पीएम मोदी ने भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ की बात से इंकार कर, उनकी शहादत का अपमान किया. https://bit.ly/2XAm4WD


3. राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर पाकिस्तान ने एतराज जताया है. इसी को लेकर भारत ने सख्त लहजे में कहा है कि सीमा-पार आतंकवाद में संलिप्त एक देश का यह रुख आश्चर्यजनक नहीं है. विदेश मंत्रालय ने कहा, ''पाकिस्तान को भारत के मामलों में दखल देने और साम्प्रदायिकता को शह देने से बचना चाहिए.'' https://bit.ly/31sDXHQ


4. पश्चिम बंगाल में CPI(M) के वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती का 76 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें 30 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ट्रेड यूनियन के जानेमाने नेता के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी ने दुख जताया है. https://bit.ly/2XvflNC


5. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ में अपनी भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय रहे अभिनेता समीर शर्मा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. शर्मा अकेले रहते थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 44 वर्षीय शर्मा का शव उनके फ्लैट की रसोई में फंदे से लटका हुआ मिला. उनका शव संभवत: दो दिन से वहां लटका हुआ था. https://bit.ly/31oXwRv


IPL 2020 में चीनी कंपनी VIVO स्पॉन्सर होगी या नहीं? आया आधिकारिक बयान https://bit.ly/33sVQsW


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.