नई दिल्ली: सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने से ठीक पहले रक्षा मंत्रालय ने ऑपरेशन से जुड़ा एक वीडियो और फोटो जारी किया है. फोटो में आतंकियों का लॉन्चिंग पैड दिख रहा है. जिसे सेना ने तबाह कर दिया. वीडियो में भी एक घर के जैसा ढ़ांचा दिख रहा है, जहां सेना की कार्रवाई के बाद धुंआ उठता है.


29 सितंबर 2016 की रात को भारतीय सेना ने बेहद गुप्त ढंग से सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. इसके तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना ने घुसकर लॉन्चिंग पैड्स तबाह कर दिये थे और कई आतंकियों को ढेर कर दिया था.


आपको बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आरोप लगाये थे कि सेना के पराक्रम को पार्टी प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रही है. साथ ही कई दलों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया था और वीडियो जारी करने की मांग की थी.


जरूरत पड़ने पर बार-बार होगी सर्जिकल स्ट्राइक: सुहाग


अब सर्जिकल स्ट्राइक को दो साल पूरे हो रहे हैं. मोदी सरकार ने इस अवसर पर पराक्रम पर्व मनाने का फैसला किया है. मुख्य कार्यक्रम कल दिल्ली के इंडिया गेट पर होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. वहीं देशभर में बीजेपी के नेता सर्जिकल स्ट्राइक पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे.


यूजीसी ने भी सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को पत्र लिखकर कहा है कि अपने संस्थानों में नेशनल कैडेट कोर परेड का आयोजन करें. इस अवसर पर छात्रों को पत्र और कार्ड के माध्यम से सेना को समर्थन देने का संकल्प लेने को कहा गया है. इस फैसले पर विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई है.


सरकार ने दी सफाई, देशभक्ति से जुड़ा है 'सर्जिकल स्ट्राइक डे', मनाना अनिवार्य नहीं


कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पिछले दिनों ट्वीट कर कहा था कि क्या इसका मकसद शिक्षा देना है या बीजेपी के राजनीतिक प्रयोजनों को पूरा करना है? क्या यूजीसी आठ नवंबर को गरीबों को उनकी आजीविका से वंचित करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाएगा? यह एक और जुमला है.


'सर्जिकल स्ट्राइक डे' मनाने से ममता बनर्जी का इनकार, कहा- ये BJP का राजनीतिक एजेंडा