Defence News: पिनाका मिसाइल सिस्टम के नए वर्जन से कांप उठेंगे दुश्मन, जानिए इसकी खासियत
Pinaka Rocket Launcher: रॉकेट लॉन्चर का नया वर्जन अपने दुश्मनों को संभलने का भी मौका नहीं देता है. मिसाइल सिस्टम (Pinaka Missile System) का नाम भगवान शिव के धनुष 'पिनाक' के नाम पर रखा गया है.
Pinaka Missile System: भारत के दुश्मन सीमा पर अक्सर अपनी सैन्य गतिविधियों से तनाव बढ़ाते रहे हैं. भारतीय सेना (Indian Army) के जवान भी दुश्मन देश के सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देते रहे हैं. भारतीय सेना की ताकत बढ़ाने की दिशा में लगातार काम किए जा रहे हैं. सेना में उन्नत हथियार, उपकरण और मिसाइल सिस्टम से लैस किया जा रहा है. इस कड़ी में रॉकेट लांचर पिनाक का एडवांस्ड वर्जन भी भारत की सैन्य शक्ति को बढ़ाएगा. पिनाका एमके-1 (एनहैंस्ड) रॉकेट सिस्टम और पिनाका एरिया डिनायल म्यूनिशन ये दोनों पिनाका मिसाइल सिस्टम (Pinaka Missile System) का नया वर्जन है.
अडवांस्ड तकनीक से लैस रॉकेट लॉन्चर का नया वर्जन अपने दुश्मनों को संभलने का तनिक भी मौका नहीं देता है. उड़ान क्षमता, नेविगेशन, सटीकता और स्पीड के मामले में ये काफी आगे है. इस मिसाइल सिस्टम का नाम भगवान शिव के धनुष 'पिनाक' के नाम पर रखा गया है.
दुश्मनों को संभलने का भी नहीं देगा मौका
पिनाका एनहैंस्ड रॉकेट सिस्टम और पिनाका एरिया डिनायल म्यूनिशन रॉकेट सिस्टम का इसी साल अप्रैल में ही सफल परीक्षण किया गया था. पिनाका रॉकेट प्रणाली के एक नए वेरिएंट का डीआरडीओ (DRDO) और भारतीय सेना द्वारा पोखरण फायरिंग रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था. उभरती जरुरूतो को पूरा करने के लिए रॉकेट सिस्टम को आधुनिक तकनीक के साथ विकसीत किया गया है. यह रॉकेट लॉन्चर 7 किमी से लेकर 90 किमी की दूरी तक बैठे दुश्मनों का खात्मा कर सकता है.
क्या है पिनाका मिसाइल सिस्टम की ताकत?
• 44 सेकंड में 12 मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता
• 7 किलोमीटर से लेकर 90 किमी तक मारक क्षमता
• करीब 5757 किमी से अधिक प्रतिघंटा की रफ्तार से दुश्मनों पर हमला करने की ताकत
• किसी भी मौसम में फायर करने में सक्षम
• 214 कैलिबर के लॉन्चर से एक के बाद एक 12 पिनाका रॉकेट दागे जा सकते हैं
• अचूक निशाने से दुश्मन का विनाश तय
भगवान शिव के धनुष के नाम पर 'पिनाक'
पिनाका मिसाइल सिस्टम (Pinaka Missile System) का नया वर्जन दुश्मन को संभलने का भी मौका नहीं देता है. इस मिसाइल सिस्टम का नाम भगवान शिव के धनुष 'पिनाक' के नाम पर रखा गया है. इसकी खास बात यह है कि हर मौसम और परिस्थिति में काम करने में सक्षम है. भारतीय सेना (Indian Army) चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) की किसी भी हरकत से निपटने के लिए अब हर मोर्चे पर खुद को मजबूती से तैयार करता दिख रहा है. इस अडवांस्ड हथियार से चीन को करारा जवाब मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
जल्द बदल सकते हैं AIIMS के नाम, गुमनाम नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर मिलेगी नई पहचान
Earthquake in Bikaner: बीकानेर में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर रही 4.1 की तीव्रता