Pinaka Enhanced Rocket System: भारत अपने चालबाज पड़ोसियों की गतिविधियों को देखते हुए लगातार अपनी सैन्य क्षमता में इजाफा कर रहा है. दुश्मन को हर मोर्चे पर मात देने के लिए लगातार सेना की ताकत बढ़ाई जा रही है. मिसाइल सिस्टम से लेकर विमान वाहक पोत, हेलीकॉप्टर और आधुनिक ड्रोन तैनात किए जा रहे हैं. डीआरडीओ (DRDO) और भारतीय सेना (Indian Army) ने पिछले कुछ दिनों में ओडिशा के बालासोर और राजस्थान के पोखरण में एनहैंस्ड रेंज पिनाका मिसाइल सिस्टम (Pinaka Enhanced Rocket System) का सफल परीक्षण किया है.
देश में जरुरतों को पूरा करने के लिए पिनाका रॉकेट लॉन्चर (Pinaka Rocket Launcher) को आधुनिक तकनीक के साथ विकसित किया गया है. यह रॉकेट लॉन्चर 7 किलोमीटर से लेकर 90 किमी की दूरी तक बैठे दुश्मनों का खात्मा करने में सक्षम है.
हर 4 सेकंड में दुश्मन पर रॉकेट दागने की क्षमता
रॉकेट सिस्टम के परीक्षण के दौरान पिनाका ने तय मानकों को सफलतापूर्वक पार करते हुए टारगेट को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. इस स्वदेशी रॉकेट पिनाका का नाम भगवान शिव के धनुष 'पिनाक' के नाम पर रखा गया है. पिनाका के नए वर्जन के जरिए एक सेकंड में 1.63 किलोमीटर की गति से दुश्मनों देशों के सैनिकों पर हमला करने की क्षमता है. हर 4 सेकंड में दुश्मनों पर रॉकेट बरसाने की इसमें क्षमता है.
रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के कितने वेरिएंट?
पिनाका रॉकेट लॉन्चर बेहद ही खतरनाक माना जाता है. ये तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं. पिनाक एमके-1 (Pinaka MK-1) की मारक क्षमता 45 किलोमीटर तक है. वहीं, पिनाका एमके-2 (Pinaka MK-2) वेरिएंट की मारक क्षमता 90 किलोमीटर तक है. इसके अलावा पिनाके के एक और वेरिएंट एमके-3 (Pinaka MK-3) भी है. पिनाक रॉकेट लॉन्चर एमके-3 की मारक क्षमता 120 किलोमीटर तक है.
पिनाका रॉकेट लॉन्चर की खासियत?
• 7 किमी से लेकर 90 km तक मारक क्षमता
• 44 सेकंड में 12 मिसाइल लॉन्च करने की इसमें ताकत
• रॉकेट लॉन्चर की लंबाई 16 फीट 3 इंच से लेकर 23 फीट 7 इंच तक
• 5757 km से अधिक प्रतिघंटा की रफ्तार से दुश्मनों पर हमला
• हर 4 सेकंड में दुश्मनों पर रॉकेट बरसाने की क्षमता
• पिनाका रॉकेट (Pinaka Rocket) के ऊपर क्लस्टर बम, एंटी-टैंक और बारूदी सुरंग उड़ाने वाले घातक हथियार लगाए जा सकते हैं
• हर मौसम में फायर करने में सक्षम
ये भी पढ़ें:
Defence News: आईएसी Vikrant से और बढ़ेगी भारतीय नौसेना की ताकत, जानें इसकी खासियत?