Taragiri in Indian Navy: भारत अपने दुश्मनों को करारा जवाब देने के लिए लगातार अपनी सैन्य ताकत में इजाफा कर रहा है. सेना को और मजबूत बनाने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं. इंडियन नेवी (Indian Navy) के बेडे़ में एडवांस्ड फीचर्स से लैस एक और जंगी जहाज को शामिल कर लिया गया है. 11 सितंबर को भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 17ए के तीसरे स्टील्थ युद्धपोत तारागिरी को मुंबई में लॉन्च कर दिया गया. मुंबई के मझगांव डॉक (Mazagon Dock) में युद्धपोत तारागिरी (Taragiri) को लॉन्च किया गया.


भारतीय नौसेना में यह जंगी जहाज अगस्त 2025 तक शामिल कर लिया जाएगा. युद्धपोत तारागिरी (Warship Taragiri) का निर्माण 10 सितंबर, 2020 से किया जा रहा है.


ब्रह्मोस और बराक मिसाइलों से लैस युद्धपोत


युद्धपोत 'तारागिरी' को भारतीय नौसेना के इन-हाउस ब्यूरो ऑफ़ नेवल डिज़ाइन की ओर से डिज़ाइन किया गया है. इस पर ब्रह्मोस मिसाइल (Brahmos Missile) की भी तैनाती की जा सकती है. सरफेस टू एअर मार करने वाली 32 बराक 8 ईआर या फिर सीक्रेट हथियार VLSRSAM मिसाइल की भी तैनाती की जा सकती है. ब्रह्मोस और बराक मिसाइलों से लैस इस युद्धपोत से दुश्मनों की नींद हराम हो जाएगी. 


युद्धपोत 'तारागिरी' की ताकत और खासियत



  • युद्धपोत 'तारागिरी' का वजन 3510 टन 

  • ब्रह्मोस मिसाइल (Brahmos Missile) की भी तैनाती की जा सकती है

  • युद्धपोत 32 बराक 8 ईआर (Barak 8 ER) तैनात किए जा सकते हैं

  • तारागिरी में VLSRSAM मिसाइलें भी लगाई जा सकती हैं

  • युद्धपोत की गति 28 समुद्री मील (लगभग 52 किमी प्रति घंटे) से अधिक होगी

  • आईएनएस तारागिरी 149 मीटर लंबा और 17.8 मीटर चौड़ा

  • दो गैस टर्बाइन और दो मुख्य डीजल इंजनों के संयोजन से संचालित

  • अधिकतम 59 Km प्रतिघंटा की गति से समंदर की लहरों को चीरते हुए दौड़ने में सक्षम

  • तारागिरी में एंटी-सबमरीन वॉरफेयर के लिए 2 ट्रिपल टॉरपीडो ट्यूब्स

  • युद्धपोत में दो मल्टी रोल हेलीकॉप्टर के लिए एनक्लोज्ड हैंगर

  • आधुनिक हथियार के साथ सेंसर और प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम से लैस

  • 76 मिमी की ओटीओ (OTO) मेलारा नेवल गन के अलावा 2 एके-630 M CIWS गन लगाई जाएंगी

  • जहाज P17 फ्रिगेट्स (Shivalik Class) का एडवांस वर्जन

  • स्वदेशी युद्धपोत (Warship) पर 35 अधिकारियों के साथ 150 लोगों की तैनाती हो सकती है.


ये भी पढ़ें:


Defence News: जमीन, आकाश और समंदर के नीचे दुश्मनों को तबाह करने में सक्षम, जानिए INS सतपुड़ा की ताकत


Defence News: दुश्मन को ढूंढ़कर तबाह करेगी भारत की मिसाइल QRSAM, जानिए इस अचूक हथियार की खासियत