Quick Reaction Surface To Air Missile: भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है. दुश्मनों को हर मोर्चे पर मात देने के लिए लगातार आधुनिक हथियार, युद्धपोत और मिसाइलें (Missiles) बनाई जा रही हैं. इस कड़ी में भारत ने गुरुवार को ओडिशा के तट से क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) का परीक्षण किया. इंडियन आर्मी और डीआरडीओ (DRDO) ने ओडिशा स्थित चांदीपुर इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम QRSAM का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.


देश की क्विक रिएक्शन मिसाइल हर परीक्षा में पास हो गई. ये दुश्मन को ढूंढ़कर तबाह कर सकती है. सतह से हवा में मार करने वाली ये अचूक मिसाइल (Surface To Air Missile) 3-30 किमी दूरी तक मार करने में सक्षम है.


हर परीक्षा में पास हुई मिसाइल


मिसाइल परीक्षण (Missile Test) के दौरान कई तरह के हालत बनाए गए. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इसमें लॉन्ग रेंज मीडियम एल्टीट्यूड, शॉर्ट रेंज हाई एल्टीट्यूड मैनुवरिंग टारगेट, लो रडार सिग्नेचर (Low Radar Signature), क्रॉसिंग टारगेट और एक के बाद एक दो मिसाइलें दागकर इसकी क्षमता और ताकत की समीक्षा की गई. परीक्षण को दिन-रात दोनों परिस्थितियों में जांचा और परखा गया. इस दौरान ये मिसाइल अचूक, बेहद घातक और सटीक साबित हुई.






QRSAM की क्या है ताकत और खासियत?



  • 3 से 30 किमी तक रेंज में दुश्मन की मिसाइलों को बर्बाद करने की ताकत

  • QRSAM में दुश्मन के रडार सिस्टम को भी फेल करने की क्षमता

  • दुश्मन के विमानों, हेलीकॉप्टर्स और ड्रोन को भी तबाह करने की क्षमता

  • QRSAM स्वदेशी उपकरणों से लैस

  • बैलिस्टिक मिसाइलों जैसे हवाई टारगेट को बेअसर करने की ताकत

  • स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी से मिसाइल लैस

  • QRSAM की स्पीड 4.7 मैक यानी करीब 5758 किमी प्रति घंटा

  • सर्विलांस और मल्टी फंक्शन रडार मौजूद

  • किसी भी मौसम या जगह से मिसाइल (Missile) दागी जा सकती है


ये भी पढ़ें:


Defence News: इंडियन नेवी से जुड़ेगा समंदर का एक और शहंशाह Taragiri, ब्रह्मोस-बराक मिसाइलों से लैस युद्धपोत से उड़ेगी दुश्मनों की नींद


Defence News: हथियारों का बड़ा सौदागर बन रहा है भारत, जानिए 5 सालों में कितना आगे बढ़ा देश और क्या है प्लान?