Defence News: भारत के S-400 डिफेंस मिसाइल सिस्टम के आगे कहीं नहीं टिकता पाक का HQ-9, जानिए S-400 की ताकत
India-Pakistan Row: पाकिस्तान ने HQ-9 मिसाइल सिस्टम को चीन से लिया है. इसकी अधिकतम रेंज 100 किमी से 300 किमी के बीच है. वहीं, भारत में मौजूद एस-400 (S-400) एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम काफी ताकतवर है.
S-400 Defence System: भारत के अपने पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान के साथ रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं. भारत के न चाहते हुए भी चीन और पाकिस्तान की ओर से उकसावे वाली गतिविधियां होती रहती हैं. हाल के दिनों में चीन की ओर से पूर्वी लद्दाख में एलएसी (LAC) के पास फाइटर जेट उड़ाने के मामले सामने आए हैं. ऐसे में भारत भी चीनी लड़ाकू विमानों की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हैं. चीन अक्सर अपने स्वार्थ को लेकर पाकिस्तान की मदद करता रहा है. चीन ने पाकिस्तान (Pakistan) को स्वदेशी तकनीक पर विकसीत एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 दिया था. हालांकि ये भारत के एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम (S-400 Defence System) के आगे कहीं नहीं टिकता है.
पाकिस्तान ने HQ-9 मिसाइल सिस्टम को चीन से लिया है. चीन के पास HQ-9 मिसाइल सिस्टम के कई वैरियंट मौजूद हैं. इसकी अधिकतम रेंज 100 किमी से 300 किमी के बीच है. वहीं, भारत में जो एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है वो रूसी कवच है और ये काफी ताकतवर है.
HQ-9 डिफेंस सिस्टम किसने बनाया?
पाकिस्तान में जो HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम मौजूद है, उसे चीन ने निर्माण किया था. इसकी शुरुआत ड्रैगन ने साल 2001 से की थी, जबकि भारत के S-400 डिफेंस मिसाइल सिस्टम की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. हम कह सकते हैं कि रूस का एयर डिफेंस सिस्टम काफी आधुनिक है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक भी भारत में मौजूद रूसी कवच यानी S-400 दुनिया का सबसे एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम है.
S-400 के आगे कहीं नहीं टिकता HQ-9
रूस से भारत को मिलने वाली एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम काफी ही ताकतवर है. पहली फायरिंग यूनिट को पहले ही शामिल किया जा चुका है और जल्द ही इसकी सभी डिलीवरी पूरी होने की उम्मीद है. S-400 को रूस का सबसे एडवांस वर्जन माना जाता है. ये 600 किमी तक की रेंज में ट्रैकिंग करने में सक्षम है. इसमें फिट की गईं मिसाइलें 400 किमी की दूरी में किसी भी टारगेट को भेदने में सक्षम है. वहीं, पाकिस्तान में मौजूद चीनी HQ-9 मिसाइल सिस्टम की अधिकतम रेंज 100 से 300 किमी तक ही है.
HQ-9 डिफेंस सिस्टम
HQ-9 डिफेंस सिस्टम की ऑपरेशनल रेंज महज 120 किमी है. हालांकि इसके कुछ और वैरियंट हैं जिसकी रेंज 300 किमी तक है. ये हाई टू मीडियम एयर डिफेंस सिस्टम है. इसमें भी लंबी दूरी तक सर्फेस टू एयर मार करने वाली मिसाइलें लगी होती हैं. इसकी लंबाई करीब 6.8 मीटर है. वहीं, वजन की बात करें तो ये 2000 किलो तक है. ये हेलीकॉप्टर, गाइडेड बम और बैलिस्टिक मिसाइल जैसे कुछ खतरों में रोक सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये रूस से एस-300 और अमेरिका के एमआईम-104 पैट्रियट मिसाइल सिस्टम की तकनीक पर विकसीत है. ये अधिकतम 4.2 मैक की स्पीड से उड़ान भरने में सक्षम है.
कितना ताकतवर S-400 डिफेंस सिस्टम?
भारत को मिले रूसी कवच यानी एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम (S-400 Air Defence System) रूस (Russia) के ही एस-300 का अपग्रेडेड वर्जन है. ये एक ही राउंड में 36 वार करने की ताकत रखता है. भारतीय सीमाओं पर भी इसे तैनात किया जा रहा है. ये सिस्टम किसी भी हवाई हमले का पता पहले ही लगा सकता है और सेना अलर्ट हो जाती है. S-400 के रडार काफी आधुनिक हैं. ये 100 से 300 टारगेट एक साथ ट्रैक करने में सक्षम हैं. 600 किमी तक रेंज में ट्रैकिंग को संभव कर सकता है. इसमें जो मिसाइलें लगाई गई हैं, वो 30 किमी की ऊंचाई और 400 किमी की दूरी में किसी टारगेट को भेदने में सक्षम है. इसमें 12 लांचर लगे होते हैं.
ये भी पढ़ें:
India-China Row: भारत की सीमा में घुसे चीनी लड़ाकू विमान, 10 किमी अंदर तक आए