Defence Expo 2022: गुजरात (Gujarat) की राजधानी गांधीनगर (Gandhi Nagar) में प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने आज डिफेंस एक्सपो 2022 (Defence Expo 2022) का उद्घाटन किया. इस एक्सपो का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी ट्रेनर एयरक्राफ्ट एचटीटी-40 (HTT 40) देश को समर्पित किया. इस चॉपर का इस्तेमाल करते वायुसेना में नये पायलटों की ट्रेनिंग के लिए किया जाएगा.
लॉन्चिंग पर क्या बोले पीएम मोदी?
रक्षा मंत्रालय ने वायु सेना के लिए 106 स्वदेशी बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट खरीदने की मंजूरी दे रखी है. हिंदुस्तान ट्रूबो ट्रेनर यानी एचटीटी-40 को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने तैयार किया है. बुधवार को पीएम मोदी ने रक्षा प्रदर्शनी के दौरान इंडियन पवेलियन में एचटीटी एयरक्राफ्ट के मॉडल को लॉन्च किया.
पीएम मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में ‘डिफेंस एक्सपो 2022’ का उद्घाटन किया और उत्तरी गुजरात के दीसा में नए सैन्य हवाई अड्डे की आधारशिला रखी. यह पहला ऐसा डिफेंस एक्सपो है जिसमें केवल भारतीय कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ मुक्त व्यापार के लिए समुद्री सुरक्षा आज दुनिया की प्राथमिकता बन रही है. उत्तरी गुजरात के दीसा में नया सैन्य हवाई अड्डा देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनकर उभरेगा.
किन उपकरणों के आयात पर लगेगा प्रतिबंध?
पीएम ने कहा कि भारतीय रक्षा उत्पादों का निर्यात पिछले आठ वर्षों में आठ गुना बढ़ा है. उन्होंने कहा कि रक्षा बल 101 वस्तुओं की एक सूची जारी करेंगे जिनके आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और इसके साथ ही रक्षा क्षेत्र के 411 साजो-सामान व उपकरण ऐसे होंगे जिनको भारत में ही बनाया जाएगा.
'वायुसेना में चल रहा है सर्टिफिकेशन प्रॉसेस'
एचएएल ने इन बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट का प्रोटोटाइप तैयार किया है और सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है. इसलिए वायुसेना शुरुआत में 70 ऐसे विमानों की खरीद करेगी और और ऑपरेशनल होने के बाद 36 और विमानों की खरीद करेगी.
इन विमानों की जगह पर होगी खरीददारी
कुछ साल पहले वायुसेना (Indian Airforce) ने स्विट्जरलैंड के पिलेटस एयरक्राफ्ट के लिए एचएएल के इन एचटीटी 40 विमानों को खारिज कर दिया था. वायुसेना ने 75 पिलेटस विमान खरीद भी लिए थे लेकिन मोदी सरकार ने अगली डील (37 पिलेटस विमान) को रद्द कर एचएएल को एचटीटी-40 को मंजूरी दे दी थी.
पिछले साल नवंबर 2021 में तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया (RKS Bhadauria) ने एचटीटी 40 (HTT 40) में उड़ान भरी थी.