Republic Day 2022: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेटों को संबोधित किया और उनके उज्जवल भविष्य को लेकर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि मेरी बड़ी इच्छा थी कि मैं हमारे एनसीसी के कैडेट्स से सीधा मिलूं और उनसे कुछ बातचीत करूँ पर अभी मैं कोविड पॉजिटिव हूं और isolation और अन्य protocals का पालन करने के कारण मुझे कहीं भी आने-जाने की मनाही है. 


उन्होंने NCC का तारीफ करते हुए कहा कि NCC उनके अंदर काफी अच्छे गुण पैदा कर चुकी है जो उनको एक अच्छा व्यक्ति बनाने में काफी सहायक होती है. उन्होंने कहा कि यह सर्वमान्य है कि विचार के आधार पर ही सभ्यताएं, संस्कृतियां और शासन आगे बढ़ा करते हैं. मुझे यह कहते हुए गर्व होता है कि हमारे देश में वर्तमान में जो सांस्कृतिक और राजनीतिक अवधारणा विद्यमान है इसको आज से हजार वर्ष पहले एक युवा संन्यासी शंकराचार्य ने सुदृढ़ किया था. 


नेतृत्व और संघर्ष के गुणों को विकसित करती है एनसीसी


रक्षा मंत्री ने नेशनल कैडेट कोर के बारे में कहा कि वह आपके अंदर नेतृत्व और संघर्ष के गुणों को विकसित करने का काम करता है. उन्होंने कहा कि यकीन मानिए आप जीवन में बड़े से बड़ा लक्ष्य भी अपनी मेहनत और लगन के दम पर प्राप्त कर सकते हैं.


आप नए और बड़े सपने देख सकते हैं और उस पर पूरे मनोयोग से काम कर सकते हैं. बस आपको अपने विचारों के बंधन को तोड़ कर आगे बढ़ने की जरूरत है. इस दौरान रक्षा मंत्री ने देश में कुछ यंग एंटरप्रेन्योर का जिक्र किया और कहा कि जैसे उन्होंने अपने लक्ष्य को पहचाना वैसे ही आप भी अपने लक्ष्य को पहचानकर आगे बढ़ सकते हैं और अपने साथ ही अपने देश के विकास में भागीदार बन सकते हैं. 


Alwar Case: CBI जांच से पहले सबूत मिटाने की कोशिश! घटनास्थल पर नगर परिषद के कर्मचारियों ने लगाई झाड़ू


Pataudi Palace: सोहा अली खान ने सुनाए पैलेस से जुड़े अनसुने किस्से, जब पूरा परिवार बाहर मच्छरदानी लगाकर सोया करता था