(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रक्षा मंत्री राजनाथ की हुंकार, 'पाकिस्तान को प्रत्यक्ष युद्ध में हराया परोक्ष युद्ध में भी हराएंगे, जड़ से खत्म होगा आतंकवाद'
Defense Minister Rajnath singh on Terrorism: रक्षामंत्री ने कहा कि जवानों के सम्मान में इस साल हमने सरलता के साथ 'स्वर्णिम विजय पर्व' मनाने का फैसला किया है.
Defense Minister Rajnath singh on Terrorism: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानी रविवार को 'वॉल ऑफ फेम-1971 भारत-पाक युद्ध' (Wall of Fame -1971 Indo-Pak War') का उद्घाटन करते हुए देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की खिंचाई की.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा देना चाहता है लेकिन हम उसका ये इरादा पूरा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने साल 1971 में भी पाकिस्तान की योजनाओं को विफल कर दिया था. अब हम आतंकवाद को खत्म करने पर काम कर रहे हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल 1971 के भारत-पाक के बीच हुई युद्ध में हमारे देश की जीत के 50 साल पूरे होने के मौके पर नई दिल्ली में 'स्वर्णिम विजय पर्व (Swarnim Vijay Parv)' में सैन्य उपकरणों के प्रदर्शन का भी दौरा किया.
बांग्लादेश के लोकतंत्र की स्थापना में भारत का योगदान
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे देश ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी लोकतंत्र के स्थापना में योगदान दिया है और आज मुझे इस बात की खुशी है कि 50 साल में बांगलादेश ने काफी तरक्की की है. और उम्मीद है कि विकास के पथ पर आगे बढ़ता ही रहेगा. उन्होंने सैनिकों की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि आज मैं भारत के सशस्त्र बलों के सभी सैनिक की बहादुरी, वीरता और बलिदान को नमन करता हूं, जिसके कारण भारत ने 1971 का युद्ध जीता.
सरलता से मनाया जाएगा स्वर्णिम विजय पर्व
रक्षा मंत्री ने हाल ही में हेलिकॉप्टर हादसे में शिकार हुए देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य जवानों को याद करते हुए कहा कि इन जवानों के सम्मान में इस साल हमने सरलता के साथ 'स्वर्णिम विजय पर्व' मनाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: