रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख पहुंचकर भारतीय जवानों का बढ़ाया मनोबल, देखें तस्वीरें
लेह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मशीन गन भी चलाई. रक्षा मंत्री ने मशीन गन चलाकर सीधे चीन को चेतावनी दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीमा पर चीन से चल रही डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दो दिवसीय दौर पर लद्दाख पहुंचे. इस दौरान रक्षा मंत्री चीन से सटी एलएसी और पाकिस्तान से सटी एलओसी, दोनों के हालत का जायजा लेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में स्तांका फॉरवर्ड लोकेशन पर जवानों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया. इसके साथ ही उन्होंने चीन को भारतीय सेना की ताकत का नमूना भी पेश किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने संयुक्त आभ्यास में सेना ने अपना दम दिखाया. कमांडोज ने पेंगांग झील के पास भी अभ्यास किया और रक्षा मंत्री को अपना दम दिखाया. सेना के टैंक और अपॉचे हेलिकॉप्टर भी अभ्यास में शामिल हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने संयुक्त आभ्यास में सेना ने अपना दम दिखाया. कमांडोज ने पेंगांग झील के पास भी अभ्यास किया और रक्षा मंत्री को अपना दम दिखाया. सेना के टैंक और अपॉचे हेलिकॉप्टर भी अभ्यास में शामिल हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया. इस दौरान भारतीय जवानों ने रक्षा मंत्री के सामने अभ्यास भी किया. जवानों के पराक्रम से घाटी थर-थर कांपी.
लेह पहुंचकर रक्षा मंत्री ने सबसे पहले कोरोना वायरस प्रोटोकॉल को देखते हुए अपने हाथों को सैनीटाइज़ किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन भी हुआ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -