रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया रक्षा मंत्रालय के दफ्तरों का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार की सुबह अचानक रक्षा मंत्रालय के दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से बात की और पेंडिंग पड़े काम को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को साउथ ब्लॉक स्थित रक्षा मंत्रालय के दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने मंत्रालय के कामकाज के माहौल और साफसफाई का जायजा लिया. इस दौरान उन्होनें सिविल डिफेंस कर्मचारियों से बातचीत की और काम को तेजी से निपटाने का निर्देश दिया.
राजनाथ सिंह ने किया रक्षा मंत्रालय का औचक निरीक्षण
राजनाथ सिंह सोमवार की सुबह अचानक साउथ ब्लॉक स्थित दफ्तरों का जायजा लेने निकल गए. इस दौरान वे रक्षा मंत्रालय के बजट विभाग में दाखिल हुए और वहां लगे फाइलों के ढेर को देखते हुए बोले की ये कब से पेंडिंग हैं. वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि वे इन फाइलों में दर्ज जवाब को पढ़ रहे हैं. इस पर रक्षा मंत्री ने साफ तौर से पूछा कि ये काम कब तक पूरा हो जाएगा तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि "आज ही पूरा हो जाएगा."
काफी पुरानी हो गई है इमारत
रायसीना हिल स्थित साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय है. बिल्डिंग के एक बड़े हिस्से में रक्षा मंत्रालय से जुड़े दफ्तर हैं. इसके अलावा थलसेना प्रमुख और नौसेना प्रमुखों के सेक्रेटेरिएट भी हैं. ब्रिटिश काल की ये इमारत काफी पुरानी हो चुकी है, जिसमें सीलन और दूसरी समस्याएं सामने आ रही है. इसके अलावा रक्षा मंत्रालय में फाइलों के धीरे-धीरे खिसकने के किस्से भी मशहूर हैं. ऐसे में रक्षा मंत्री का औचक निरीक्षण काफी मायने रखता है.
इसे भी पढ़ेंः
Amit Shah J&K Visit: फारूक अब्दुल्ला ने पाक से बातचीत करने को कहा था, मैं घाटी के युवाओं के साथ बात करूंगा- अमित शाह
BSF Jurisdiction: बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को ममता बनर्जी ने बताया संघीय ढांचे में दखल, कही ये बात