कठुआ की कायराना हरकत पर आग बबूला हुए राजनाथ सिंह, बताया क्या होगा सेना का अगला कदम
Terrorist attack in Kathua:भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सोमवार को कठुआ में सेना के वाहन पर हमला किया था. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे और कई घायल हो गए थे.
![कठुआ की कायराना हरकत पर आग बबूला हुए राजनाथ सिंह, बताया क्या होगा सेना का अगला कदम Defense Minister Rajnath Singh expressed grief over the martyrdom of five soldiers in Kathua attack कठुआ की कायराना हरकत पर आग बबूला हुए राजनाथ सिंह, बताया क्या होगा सेना का अगला कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/a31eb29e3ce4c09d5b7869d22bfa80f31720505098542425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Terrorist attack in Kathua: आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में घात लगाकर सुरक्षाबलों पर सोमवार (8 जुलाई) को बड़ा हमला कर दिया था. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 5 जवान घायल हो गए. इस हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है.
इस आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियान जारी हैं और हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए दृढ़ हैं.
रक्षा मंत्री ने जताया दुःख
कठुआ में हुए आतंकी हमले को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, 'मैं बदनोटा, कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकवादी हमले में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों के मारे जाने से बहुत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, राष्ट्र इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है. आतंकवाद विरोधी अभियान जारी हैं और हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए दृढ़ हैं. मैं इस नृशंस आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. '
I am deeply anguished at the loss of five of our brave Indian Army Soldiers in a terrorist attack in Badnota, Kathua (J&K).
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 9, 2024
My deepest condolences to the bereaved families, the Nation stands firm with them in this difficult time. The Counter Terrorist operations are underway,…
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पाकिस्तान पर साधा निशाना
इस हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, 'आतंकवादियों ने एक बार फिर कायराना हमला किया है. सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में शांति लाने के लिए बहुत प्रयास किए. अगर ऐसी घटनाएं होती हैं, तो यह दुख की बात है. लेकिन इन कायरों को बख्शा नहीं जाएगा. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं चार जवानों की शहादत को सलाम करता हूं. मुझे लगता है कि आतंकवादियों को जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा. जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है. पाकिस्तान जानता है कि वह सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता, इसलिए वह ऐसा करने की कोशिश कर रहा है.'
हमले को लेकर सामने आई अहम जानकारी
इस हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि आतंकियों के साथ स्थानीय गाइड भी हो सकता है. जानकारी के अनुसार, इस हमले में 3 आतंकी शामिल थे. आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)