Appointment Of New CDS: नए सीडीएस की तलाश के लिए सरकार में मंथन जारी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि अगला सीडीएस नियुक्त करने की प्रक्रिया जारी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह डिफेंस एस्टेट डायरेक्टरेट (रक्षा संपदा महानिदेशालय) के स्थापना दिवस के मौक पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम खत्म होने के बाद मीडियाकर्मियों ने उनसे ऑफ-कैमरा नए सीडीएस की नियुक्ति को लेकर सवाल पूछा था.
गौरतलब है कि 8 दिसम्बर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) की हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत के बाद से देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद खाली पड़ा है. हालांकि, बुधवार को सरकार ने थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष का अतिरिक्त पदभार सौंप दिया है.
ये एक पुराना पद था जो सीडीएस का पद बनाए जाने के बाद खत्म कर दिया गया था. लेकिन सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत के बाद सरकार ने इस पद को फिर से शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि नए सीडीएस की नियुक्ति तक जनरल नरवणे इस पद पर रहेंगे.
डिफेंस एस्टेट्स के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत देश की छावनियों के विकास के बारे में अक्सर अपनी राय देते थे. रक्षा मंत्री ने कहा कि सीडीएस की मौत से वे बेहद आहत हैं. उनके जाने से सिर्फ सशस्त्र सेनाओं को ही नुकसान नहीं हुआ है बल्कि पूरे देश की क्षति हुई है.
क्या होता है चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी
सेना के तीनों अंगों यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुखों में जो सबसे सीनियर होता है उसे चेयरमैन, सीओएससी बनाया जाता है. ये पद सेना के तीनों अंगों में समन्वय के लिए होता है. लेकिन यह एक अस्थाई पद होता है और प्रमुख के रिटायर होने के साथ ही दूसरा वरिष्ट प्रमुख इस पद को ग्रहण कर लेता है.
सरकार के सामने सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत पैदा हुए हालात में नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की घोषणा करना एक टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. क्योंकि सीडीएस पद के लिए सबसे बड़े मिलिट्री कमांडर के तौर पर जनरल एम एम नरवणे का नाम है. लेकिन जनरल नरवणे का अभी थलसेना प्रमुख के तौर पर अप्रैल 2022 तक का कार्यकाल शेष है. ऐसे में अगर उन्हें सीडीएस बनाया जाता है तो सरकार को नया थलसेना प्रमुख भी चुनना होगा. इसीलिए सरकार ने स्टॉप-गैप के तौर पर जनरल नरवणे को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. ऐसे में वे दोनों पद संभाल सकेंगे.
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की साजिश का खुलासा, आतंकियों को दिए ये टारगेट, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट