(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Defence Minister Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तवांग रवाना, भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली
Defence Minister Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार (31 अक्टूबर) को अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले का दौरा करेंगे और भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिकों के साथ दिवाली भी मनाएंगे.
Rajnath Singh Tawang visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार (30 अक्टूबर) को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ दो दिवसीय दौरे पर तवांग के लिए रवाना हुए. वहां वे भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे. दो दिनों की यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तवांग में भारतीय सेना के बहादुर अधिकारी मेजर रालेंगनाओ बॉब खाटिंग की याद में बनाए गए म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुआई में देश के शीर्ष रक्षा अधिकारी गुरुवार (31 अक्टूबर) को देश के अलग-अलग हिस्सों में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. दरअसल, इस परंपरा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, जो 2014 में पीएम बनने के बाद से ही सैनिकों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान अंडमान और निकोबार में तैनात सैनिकों के साथ त्योहार मनाने के लिए मौजूद रहेंगे. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी गुजरात के पोरबंदर में नौसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे, जबकि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एयर चीफ मार्शल एपी सिंह जम्मू-कश्मीर में सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे.
अब तक इन जगहों पर प्रधानमंत्री ने मनाई दिवाली
पीएम मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी पहली दिवाली पर सियाचिन गए थे, जबकि अगले साल वे पंजाब के अमृतसर में थे. 2016 में वे हिमाचल प्रदेश के किन्नौर,2017 में गुरेज सेक्टर (जम्मू और कश्मीर) और 2018 में उत्तराखंड के हरसिल गए थे. 2019 में प्रधानमंत्री फिर से जम्मू और कश्मीर आए थे. अगले साल 2020 में वे राजस्थान के लोंगेवाला में थे और 2021 में वे फिर से जम्मू और कश्मीर (नौशेरा) आए. उन्होंने अगली दो दीवाली लद्दाख के कारगिल और हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में जवानों के साथ मनाया था.