Rajnath Singh Visit on Lucknow: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ (Lucknow) के दौरे पर आ रहे हैं. अपने तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे राजनाथ सिंह शाम 4:30 बजे पर लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पहुंचेंगे. इस दौरान राजनाथ सिंह कई लोकार्पण, शिलान्यास व मूर्ति अनावरण कार्यक्रमों में शामिल होते नजर आएंगे.
जानकारी के अनुसार राजनाथ सिंह लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद ही लखनऊ विश्वविद्यालय जाएंगे. जहां पर वह स्वर्गीय प्रमिला श्रीवास्तव मेमोरियल फाउंडेशन के उद्घाटन एवं समाज कार्य विभाग व्याख्यान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह शाम 6 बजे हनुमान सेतु मंदिर में पहुंच कर दर्शन और पूजन करेंगे, जहां से वह दिलकुशा आवास के लिए रवाना हो जाएंगे.
- दूसरे दिन शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर, मेडिकल कॉलेज चौक में 158.16 करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न 155 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
- इसके बाद वह कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर दोपहर 12:40 पर दिलकुशा आवास लौट आएंगे.
- शाम 4:30 बजे मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर, प्रांगण में भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
- शाम 6:00 होटल रेग्नेंट, निराला नगर में सर्राफा एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे. जहां से वह आईएमआरटी बिजनेस स्कूल विपुल खंड गोमती नगर में आयोजित "भजन संध्या" में शिरकत करेंगे.
लखनऊ दौरे के अंतिम दिन रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) सुबह 10:45 बजे त्रिलोकीनाथ रोड पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 11:30 बजे रविंद्रालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे. इसके बाद वह सीधे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचकर दोपहर 1 बजे दिल्ली के रवाना हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः
Wheat Flour Export Ban: महंगाई कम करने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, गेहूं के आटे के निर्यात पर लगेगा बैन!