World's Highest Road: रक्षा मंत्रालय का दावा, उमलिंग-ला दर्रे पर बनाई दुनिया की सबसे ऊंची सड़क
World's Highest Road: रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक तौर से उमलिंग-ला दर्रे पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाने का दावा किया. ये सड़क 19300 फीट की ऊंचाई पर बनाई गई है.
World's Highest Road: बुधवार को रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक तौर से उमलिंग-ला दर्रे पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाने का दावा किया है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ये सड़क 19300 फीट की ऊंचाई पर बनाई गई है जो बोलिवया के पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड 18953 से ज्यादा है.
पूर्वी लद्दाख में चीन से सटी उमलिंग-ला रोड करीब 52 किलोमीटर लंबी है और लेह को डेमचोक और चिसूम्ल को जोड़ेगी. इस सड़क के निर्माण से चुमार सेक्टर के सभी इलाकों की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. इसके साथ ही यह इलाके की सामाजिक और आर्थिक उन्नति के साथ साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगी.
माइनस में पहुंच जाता है पारा
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, उमलिंग-ला रोड माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप (17,598 फीट) और सियाचिन ग्लेश्यिर (17,700) से ऊंची है. यहां पर सर्दियों में तापमान माइनस 40 डिग्री तक पहुंच जाता है और ऑक्सीजन 50 प्रतिशत तक कम रहती है. गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में भारत ने एलएसी के करीब वाले इलाकों में सड़क, ब्रिज और टनल जैसे बॉर्डर-इंफ्रास्ट्रक्चर का एक बड़ा जाल बिछा दिया है.
अक्टूबर 2019 में बीआरओ ने लेह को श्योक और डीबीओ को जोड़ने वाली डीएसडीबीओ रोड़ बनाई थी. इसके अलावा पैंगोंग-त्सो लेक से गोगरा और हॉट-स्प्रिंग को जोड़ने वाली सड़क भी बनकर तैयार है. ये सड़क भी 18 हजार से भी ज्यादा उंचाई पर मर्सिमिक-ला (दर्रे) से होकर गुजरती है.
यह भी पढ़ें:
SCO Meet: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की मौजूदगी में राजनाथ सिंह बोले- आतंकवाद का समर्थन करना मानवता के खिलाफ
Parliament Monsoon Session: संसद में गतिरोध, हंगामा करने के आरोप में 6 टीएमसी विधायक राज्यसभा से निलंबित