सदमे में आ जाएंगे चीन और पाकिस्तान? आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के लिए भारत ने दिया है इतना बड़ा ऑर्डर, गिनते-गिनते थक जाओगे
रक्षा मंत्रालय के अनुसार डीएसी ने 54,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आठ पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दी. वायु सेना के लिए AEW&C सिस्टम की खरीद पर भी मुहर लगी है.

तीनों सेनाओं को मजबूती देने के लिए भारत सरकार ने सैन्य साजो सामान की खरीद को मंजूरी दे दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (DAC) ने 20 मार्च को 54,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के सैन्य सामान की खरीद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए स्वीकृति दी. इसमें हवाई हमला चेतावनी और नियंत्रण विमान प्रणाली, टॉरपीडो और टी-90 टैंकों के लिए इंजन शामिल हैं.
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एक महत्वपूर्ण कदम के तहत रक्षा खरीद परिषद पूंजी अधिग्रहण प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में समय सीमा को कम करने के लिए दिशानिर्देशों को भी मंजूरी दी है, ताकि इसे ज्यादा तेज, अधिक प्रभावी और कुशल बनाया जा सके. अधिक प्रभावी खरीद प्रक्रिया संबंधी निर्णय 2025 को सुधार वर्ष के रूप में मनाने की रक्षा मंत्रालय की पहल के अनुरूप है.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक डीएसी ने 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के आठ पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को प्रारंभिक मंजूरी प्रदान की. मंत्रालय के मुताबिक भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) एयरक्राफ्ट सिस्टम की खरीद पर डीएसी ने अपनी मुहर लगा दी है.
AEW&C सिस्टम वायुसेना की क्षमता में विस्तार करेंगे. यह युद्ध के सम्पूर्ण परिदृश्य को बदल सकते हैं और विभिन्न हथियार प्रणालियों की युद्ध क्षमता को तेजी से बढ़ा सकते हैं. मंत्रालय ने कहा कि डीएसी ने टी-90 युद्धक टैंकों को उन्नत करने के लिए 1,350 एचपी इंजन खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. बयान के मुताबिक इससे इन टैंक की युद्धक्षेत्र गतिशीलता बढ़ेगी, विशेष रूप से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में, क्योंकि इससे शक्ति-भार अनुपात में वृद्धि होगी.
मंत्रालय ने कहा, 'भारतीय सेना के लिए टी-90 टैंकों के लिए वर्तमान 1,000 एचपी इंजन को उन्नत करने के लिए 1,350 एचपी इंजन की खरीद को प्रारंभिक मंजूरी दी गई. बयान के मुताबिक डीएसी ने भारतीय नौसेना के लिए वरुणास्त्र टॉरपीडो की खरीद के एक अन्य प्रस्ताव पर भी अपनी मुहर लगा दी है.
रक्षा मंत्रालय ने बताया, 'भारतीय नौसेना के लिए वरुणास्त्र टॉरपीडो (लड़ाकू) की खरीद के लिए प्रारंभिक मंजूरी डीएसी ने दी है. वरुणास्त्र टॉरपीडो नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला की ओर से विकसित एक स्वदेशी जहाज से प्रक्षेपित पनडुब्बी रोधी टॉरपीडो है.'
यह भी पढ़ें:-
'मैं तुम्हारा गला घोंट दूगा...', प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर क्यों भड़क गए बीजेपी नेता दिलीप घोष?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

