सेना में शामिल होंगी देश के लिए जान कुर्बान करने वाले शहीद शिशिर की पत्नी संगीता
संगीता के पति शिशिर मल्ल राइफलमैन थे. दो सितंबर 2015 को बारामूला सेक्टर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान शिशिर शहीद हो गए थे.
देहरादून: देश के लिए लड़ने मर मिटने का मौका हर किसी को नहीं मिलता. देहरादून के शिशिर मल्ल देश की रक्षा करते करते शहीद हो गए. अब उनकी पत्नी संगीता भी सेना में शामिल हो रही हैं. जो काम पति अधूरा छोड़ गए उसे अब संगीता पूरा करेंगी.
संगीता के पति शिशिर मल्ल देश की रक्षा करते करते शहीद हो गए चुके हैं. लेकिन अब उनकी पत्नी उन्हीं की तरह देश की रक्षा के लिए सेना में शामिल होंगी.
राइफलमैन थे संगीता के पति शिशिर मल्ल
संगीता मल्ल ने बैंक की नौकरी छोड़कर सेना में शामिल होने का फैसला किया है. संगीता के इस फैसले के साथ उनका पूरा परिवार है. संगीता के पति शिशिर मल्ल राइफलमैन थे. दो सितंबर 2015 को बारामूला सेक्टर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान शिशिर शहीद हो गए थे.
ट्रेनिंग के लिए जाने की तैयारी में हैं संगीता
संगीता ने बताया कि अचानक पति की मौत की खबर के बाद उनका पूरा परिवार टूट गया था. लेकिन अब एक बार फिर परिवार के समर्थन और हौसला अफजाई के बाद संगीता खुद को संभाल चुकी है. बल्कि अपने पति की तरह ही दुश्मनों के खिलाफ मोर्चा लेने को भी तैयार दिख रही हैं. चयन के बाद अब संगीता ट्रेनिंग के लिए जाने की तैयारी में हैं.
यह भी पढ़ें-
श्रीनगर: करन नगर में करीब 26 घंटे बाद भी आतंकियों से एनकाउंटर जारी, एक कांस्टेबल शहीद महबूबा मुफ्ती ने की पाक से बातचीत की वकालत, कहा- आज रात एंकर मुझे राष्ट्र विरोधी घोषित कर देंगे सुंजवां हमला: रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान को हमले की कीमत चुकानी होगी पुणे गर्ल ने अपने नाम किया नया रिकार्ड, साड़ी पहन कर किया स्काइ डाइव