'द लैंसेट' ने अपनी रिपोर्ट में जताई आशंका- कोरोना वायरस से दुनियाभर में हो सकती है 5 से 10 करोड़ लोगों की मौत
जॉन हॉपकिंस के आंकड़ों के मुताबिक भारत (286,577) उन पांच देशों में भी शामिल हो गया है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस आए हैं. फिलहाल पहले नंबर पर अमरिका (2,011,341), दूसरे पर ब्राज़ील (772,416), तीसरे पर रशिया (501,800) और चौथे पर यूनाइटेड किंगडम (292,854) है.
नई दिल्ली: मेडिकल जगत की दुनिया की एक बड़ी रीसर्च मैगज़ीन द लैंसेट की एक रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरे विश्व में 5 से 10 करोड़ लोग अपनी जान गंवा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जिस तरह से महामारी बढ़ रही है, उससे मेडिकल सिस्टम पर बोझ बढ़ जाएगा, जिसका नतीजा ज्यादा मौत के रूप में सामने आएगा.
द लैंसेट ने आशंका जताई है कि जो हालात करीब 100 साल पहले 1918 में स्पैनिश फ्लू के वक्त बने थे, कुछ वैसे ही हालात कोरोना माहामारी की वजह से भी बन सकते हैं. दरअसल आज दुनियाभर में जिस तरह की तस्वीर देखने को मिल रही है, कुछ ऐसी ही तस्वीरें स्पैनिश फ्लू के वक्त भी देखने को मिली थीं.
उस दौर में भी मास्क लगाना पड़ता था और आज भी मास्क को ज़रूरी बताया गया है. उस वक्त भी क्वारंटीन सेंटर बनाए गए थे और आज भी बनाए जा रहे हैं. स्पैनिश फ्लू के कारण भी लाखों लोग मर रहे थे और आज भी रोज़ाना मौत का ग्राफ बढ़ रहा है. इसके अलावा स्पैनिश फ्लू के वक्त लोगों के ज़िंदगी जीने का तरीका काफी बदल गया था और आज भी लोग कोरोना वायरस की वजह से लाइफस्टाइल बदलने को मजबूर हो गए हैं.
द लैंसेट ने अपनी रिपोर्ट में ये भी कहा है कि कोरोना का सीएफआर यानी केस फर्टिलिटी रेश्यो फ्लू के मुकाबले बहुत ज्यादा है. बता दें कि 1918 में स्पैनिश फ्लू के कारण दुनियाभर में करीब 10 करोड़ लोगों की मौत हुई थी. इस फ्लू के कारण भारत में ही करीब 1 करोड़ लोग अपनी जान गंवा बैठे थे.
आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले अब 74 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं. भारत में भी अब रोज़ाना करीब 10 हज़ार केस सामने आ रहे हैं. जॉन हॉपकिंस के आंकड़ों के मुताबिक भारत (286,577) उन पांच देशों में भी शामिल हो गया है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस आए हैं. फिलहाल पहले पर अमरिका (2,011,341), दूसरे पर ब्राज़ील (772,416), तीसरे पर रशिया (501,800) और चौथे पर यूनाइटेड किंगडम (292,854) है.
भारत में कोरोना से अब तक 8,102 लोगों की मौत हुई है. वहीं विश्व में अब तक 4,21,505 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. इस वायरस का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में देखा जा रहा है, जहां अब तक करीब 1,15,624 लोगों की मौत हुई है.