ओम बिड़ला के नेतृत्व में वियना-ऑस्ट्रिया की यात्रा पर जाएगा भारतीय संसदीय शिष्टमंडल, इस सम्मेलन में लेगा भाग
World Conference Of Speakers Of Parliament: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में एक भारतीय संसदीय शिष्टमंडल 7 से 9 सितंबर 2021 तक वियना, ऑस्ट्रिया की यात्रा पर जाएगा.
World Conference Of Speakers Of Parliament: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में एक भारतीय संसदीय शिष्टमंडल 7 से 9 सितंबर 2021 तक वियना, ऑस्ट्रिया की यात्रा पर जाएगा. इस शिष्टमंडल में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह और लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह भी शामिल हैं. यह शिष्टमंडल 7 और 8 सितंबर को संसदों के अध्यक्षों के पांचवें विश्व सम्मेलन और 9 सितंबर को आतंकवाद का मुकाबला करने संबंधी प्रथम वैश्विक संसदीय शिखर सम्मेलन में भाग लेगा.
इन सम्मेलनों का आयोजन अंतर-संसदीय संघ (IPU), जिनेवा और ऑस्ट्रिया की संसद मिलकर संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से कर रहे हैं. लोकसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव डॉ. अजय कुमार शिष्टमंडल के सचिव हैं. कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद यह पहला ऐसा अंतर्राष्ट्रीय संसदीय कार्यक्रम होगा, जिसमे प्रतिभागी शारीरिक रूप से भाग लेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) संसदों के अध्यक्षों के पांचवें विश्व सम्मेलन में दो प्रस्तावों पर होने वाली आम चर्चा में भाग लेंगे.
इनमें पहली 'कोविड -19 महामारी से उपजी चुनौतियों का सामना करने के लिए विश्व स्तर पर की गई कार्रवाई और जनता की सहायता करने में बहुपक्षवादी कार्यनीति की सफलता' और दूसरी 'महिलाओं और बालिकाओं के प्रति भेदभाव करने वाले कानूनों का निरसन ही लैंगिक समानता की दिशा में एकमात्र उपाय है' शामिल है.
पैनल चर्चा में लेंगे भाग
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला 'संसद और वैश्विक शासन: अनफिनिशड एजेंडा' विषय पर पैनल चर्चा में भाग लेंगे. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण भी इस पैनल चर्चा में भाग लेंगे. संसदों के अध्यक्षों के पांचवें शिखर सम्मेलन के अंत में इस सम्मेलन के मुख्य विषय ‘जनसाधारण और पृथ्वी के लिए शांति और सतत विकास का मार्ग प्रशस्त करने हेतु प्रभावी बहुपक्षीय कार्यवाही के लिए संसदीय नेतृत्व’ पर एक उच्च स्तरीय घोषणा पारित की जाएगी. जिसमें कोविड-19 महामारी के संकट काल में दुनिया की सभी संसदों की एकजुटता को दर्शाया जाएगा.
इन सम्मेलनों के साथ आयोजित कार्यक्रमों के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) के सदस्य संसदों के समकक्ष विशिष्टजनों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. संसद के अध्यक्षों का पांचवां विश्व सम्मेलन वर्तमान कोविड-19 महामारी और पूरी दुनिया में लोगों और अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ रहे इसके विनाशकारी प्रभाव की पृष्ठभूमि में आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन का उद्देश्य बहुपक्षवाद और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करते हुए एक बेहतर विश्व का पुनर्निर्माण करना है.
यह भी पढ़ें:
संसद की नई इमारत के लिए दोनों सदनों ने किया था आग्रह, किसी भी सांसद की ओर से नहीं हुआ था विरोध: ओम बिड़ला
Bihar LJP: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से चिराग पासवान ने की मुलाकात, फैसले को बताया गैरकानूनी