अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 5 महीने बाद 36 केंद्रीय मंत्री करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा, लोगों से करेंगे बात
गृह मंत्री अमित शाह की पहल के बाद 36 केंद्रीय मंत्री जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. ये मंत्री जम्मू-कश्मीर के लोगों को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किये जाने के सकारात्मक प्रभावों के बारे में बताएंगे.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए पांच महीने से अधिक हो चुके हैं. केंद्र और स्थानीय प्रशासन स्थिति को सामान्य बनाने के लिए तमाम कदम उठा रहा है. अब इसी सिलसिले में 36 केंद्रीय मंत्री अलग-अलग दिनों में जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. ये मंत्री जम्मू-कश्मीर के लोगों को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किये जाने के सकारात्मक प्रभावों और क्षेत्र के लिए सरकार के विकास कदमों के बारे में बताएंगे.
इसके पीछे केंद्र सरकार का मकसद है कि जम्मू कश्मीर में जिस तरह की गलत अफवाहें फैलाई गई हैं या फैलाई जा रही हैं उन पर लगाम लगाई जा सके और जम्मू कश्मीर का समुचित विकास किया जा सके. मंत्रियों के जम्मू कश्मीर यात्रा कार्यक्रम को 17 जनवरी को मोदी कैबिनेट की एक बैठक में अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है. मंत्रियों का जम्मू-कश्मीर दौरा 18 से 25 जनवरी के बीच होगा.
36 Union Ministers to visit Jammu & Kashmir from 18th-25th January to spread initiatives & policies of the government with regard to development of the UT & people, especially in the last 5 months, after the abrogation of Article 370 & bifurcation of J&K into Union Territories.
— ANI (@ANI) January 15, 2020
सूत्रों ने बताया कि यह यात्रा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एक पहल है और मंत्रालय इसमें समन्वय कर रहा है. केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के 19 जनवरी को केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की यात्रा किये जाने की उम्मीद है.
मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से पिछले साल पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाने का एलान किया था. साथ ही केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित राज्यों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांटने का फैसला लिया था.
चीन ने UNSC में कश्मीर मुद्दा उठाने की एक बार फिर कोशिश की, फ्रांस भारत के रुख से है सहमत