Delhi Shahbad Dairy Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेयरी हत्याकांड में नया खुलासे हुए हैं. मंगलवार (30 मई) को सूत्रों ने बताया कि नाबालिग लड़की की हत्या से एक दिन पहले यानी शनिवार (27 मई) को आरोपी साहिल और लड़की के बीच वीडियो कॉल पर बात हुई, जो कि काफी लंबी चली. इसके अलावा मर्डर वाले दिन रविवार (28 मई) की सुबह 7 बजकर 19 मिनट पर भी पीड़िता और आरोपी के बीच दो बार वीडियो कॉल हुई.
सूत्रों ने बताया कि पीड़िता और आरोपी साहिल के बीच के दो वॉइस नोट भी मिले हैं. इसमें नाबालिग लड़की साहिल से कह रही, ''बड़ा बदमाश हो रहा है तू. कहां चली गई थी उस टाइम तेरी बदमाशी.'' दरअसल लड़की के एक्स बॉयफ्रेंड अजय उर्फ झबरू ने भी एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो 27 मई को साहिल से सामने से मिलने गया था, लेकिन इस दौरान साहिल डर गया और कुछ नहीं बोला. इस पर ही लड़की ने बदमाशी वाली बात बोलीं थी.
मामला क्या है?
साहिल (20) ने 16 साल की पीड़िता पर 16 से ज्यादा चाकू से वार किए. इसके बाद साहिल ने सीमेंट के स्लैब से उस पर फिर कई बार हमले किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके शरीर पर चोट के 34 निशान थे और उसकी खोपड़ी टूट गई थी. इसके कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है कि आसपास खड़े लोगों में से किसी ने भी लड़की को नहीं बचाया.
पुलिस क्या कह रही है?
पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था, जब उसकी बुआ ने उसके पिता को एक स्थान से फोन किया था. फोन से उसकी जानकारी मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी. वहां उसकी मेडिकल जांच के बाद सोमवार (29 मई) देर शाम उसे दिल्ली लाया गया.
दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिला के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पूरे मामले में हर ऐंगल से जांच की जा रही है. हम पूरी जानकारी सबूत इकट्ठा करने के बाद देंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi Murder Case: मर्डर से पहले साहिल से कहा था- पुलिस से कर दूंगी शिकायत, लड़की ने ब्रेकअप के लिए टॉय गन से डराया