दिल्लीः नाइट कर्फ्यू में ई-पास के लिए मिले 1.19 लाख आवेदन, 87 हजार खारिज
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है. नाइट कर्फ्यू से छूट चाहने वालों के लिए दिल्ली सरकार की ओर से ई पास जारी किया जा रहा है.
नयी दिल्ली: दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू के दौरान यात्रा की अनुमति के वास्ते ई-पास के लिए जिलों के अधिकारियों को 1.19 लाख आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से लगभग 87,000 को खारिज कर दिया गया. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.
अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर आवेदन इसलिए खारिज किए गए क्योंकि वह कर्फ्यू से छूट पाने वाली श्रेणी में नहीं आते थे या उनमें दी गई सूचना में त्रुटि थी.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार लंबित आवेदनों की संख्या बुधवार को 30,000 से ज्यादा थी जो घटकर 20,055 रह गई है. कुल 1,19,369 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से केवल 12,068 स्वीकार किए गए.
रात दस से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू
बता दें कि दिल्ली में दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. दिल्ली में पिछले तीन हफ्तों से कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
वहीं दिल्ली के अलावा, नोएडा, गाजिबाद के अलावे मेरठ में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. नाइट कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है.
दिल्ली में ईपास की भी सुविधा, जानें कैसे बनेगा ई पास
इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने ई पास की सुविधा भी दी है. इस ई पास के जरिए दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू के दौरान छूट भी दी जा सकती है. दिल्ली सरकार की वेबसाइट www.delhi.gov.in पर जाकर पास के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन भी ई-पास जारी करेगा.
जम्मू और श्रीनगर समेत आठ जिलों के शहरी इलाकों में शुक्रवार से लगाया जाएगा नाइट कर्फ्यू