Gang Rape Case in Delhi: उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार में 12 साल की एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना 1 जनवरी की है, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना गुरुवार (4 जनवरी) को दी गई. डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीना ने शनिवार (6 जनवरी) को बताया कि शिकायत मिलते ही धारा 376डी (सामूहिक बलात्कार) और अन्य संबंधित धाराओं में तुरंत केस दर्ज किया गया. सभी पांचों आरोपियों को पकड़ लिया गया है.


पुलिस ने संदिग्धों में से एक की पहचान 38 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में की है, जो सदर बाजार झुग्गी-बस्ती में चाय बेचता है. इस मामले में एक महिला भी आरोपी है. आरोप है कि बच्ची को वही बहला-फुसलाकर ले गई थी. इस महिला की पहचान ब्यूटी के रूप में हुई है. वह इसी इलाके में रहती है. पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गैंगरेप के तीन अन्य आरोपी 12, 14 और 15 साल की उम्र के हैं. इन तीनों नाबालिगों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है.


बहला-फुसलाकर ले गई थी महिला


एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, उन्हें इस घटना की सूचना बवाना निवासी और कूड़ा बीनने वाली पीड़िता ने दी थी. उसने बताया कि वह ग्रुप में जाकर बवाना में कचरा उठाती है. 1 जनवरी को जब वह सदर बाजार में अकेली थी, तो ब्यूटी नाम की महिला उससे मिलने आई. ब्यूटी पहले बवाना में ही रहती थी और दोनों एक-दूसरे को जानते थे. ब्यूटी उसे बहला-फुसलाकर घर से उस जगह ले गई, जहां चारों आरोपी पहले से इंतजार कर रहे थे. इसके बाद चारों ने एक सुनसान जगह पर उस नाबालिग के साथ रेप किया.


धमकी की वजह से दो दिन तक चुप रही पीड़िता 


घटना के बाद पीड़िता ने खुद को किसी तरह साफ किया और बवाना के लिए ट्रेन में चढ़ गई. ब्यूटी ने उसे घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी थी. इस वजह से वह दो दिन तक चुप रही. गुरुवार को वह दोबारा कूड़ा बीनने सदर बाजार आई तो इलाके में रहने वाले अपने चचेरे भाई को पूरी बात बताई. इसके बाद चचेरे भाई ने नाबालिग के माता-पिता को सूचना दी और फिर सभी ने पुलिस स्टेशन जाकर केस दर्ज कराया.


सूचना मिलने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने सभी को पकड़ा


पुलिस का कहना है कि, मामले की सूचना मिलने के कुछ ही घंटों के अंदर एक टीम गठित की गई और सभी संदिग्धों को पकड़ लिया गया. पुलिस को शक है कि आरोपियों ने ब्यूटी को उनके लिए लड़की लाने के लिए कुछ पैसे दिए थे. पैसे लेने के बाद ब्यूटी ने नाबालिग को देखा और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई.


ये भी पढ़ें


Bangladesh General Election: बांग्लादेश में पहली बार आम चुनाव लड़ेगा कोई ट्रांसजेंडर कैंड‍िडेट, चुनाव आयोग ने दी मान्‍यता