खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 18 उड़ानों का मार्ग बदला गया
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है. नोएडा में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है.
नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर शाम छह से सात बजे के बीच खराब मौसम के चलते लगभग 18 उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया है. इसमें 14 घरेलू उड़ानें 4 अतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं. 9 फ्लाइट्स का जयपुर, 3 फ्लाइट्स को लखनऊ और जयपुर, 2 फ्लाइट्स को वाराणसी और 1 फ्लाइट को इंदौर डायवर्ट किया गया है.
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर का मौसम आज सुबह से ही खराब है. दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है. नोएडा में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है.
दिल्ली एनसीआर में मौसम ने ली करवट, नोएडा-फरीदाबाद में दिखे पहाड़ों वाले नजारे
गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. वहीं दोपहर बाद मौसम ने फिर से करवट ली और तेज बारिश के साथ ओले पड़े. मौसम विभाग ने दिन में ओलावृष्टि का अनुमान जताया था. दिल्ली-एनसीआर में करीब आधे घंटे तक हुई ओलावृष्टि और बारिश के बाद तापमान में और ज्यादा ठंड महसूस की गई है.
यहां देखें वीडियो