द्वारका सेक्टर 19 के अम्बरहाई पार्ट-2 में 24 जून की रात झूठी शान को लेकर युवा दंपति पर हुए क़ातिलाना हमले के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के नाम रोहित उर्फ विक्की दहिया व ऋतिक उर्फ उदय है.


उस हमले में विनय दहिया की मौत हो गयी थी, जबकि उसकी पत्नी किरण दहिया घायल हो गयी थी. विनय और किरण ने एक ही गांव, जाती और गोत्र का होने के बावजूद प्रेम विवाह किया था, उसी वजह से किरण के सगे भाई अमन ने इस हत्याकांड की साजिश रची थी. विक्की किरण का चचेरा भाई है. पुलिस को अमन व एक अन्य की तलाश है.


झूठी इज्ज़त के लिए दिया वारदात को अंजाम, सगे भाई ने रची थी साजिश


द्वारका जिले के डीसीपी संतोष कुमार मीणा का कहना है कि पूछताछ में विक्की ने खुलासा किया है कि जबसे किरण और विनय ने 13 अगस्त 2020 को घर से भाग कर प्रेम विवाह किया था, तभी से किरण के परिवार वाले इस बात को लेकर काफी नाराज थे. किरण का परिवार इसे अपनी इज्जत के खिलाफ मान रहा था और इन दोनों से बदला लेना चाह रहा था.


अमन ने दोनों की हत्या की साजिश रची जिसके तहत अमन ने इन दोनों का पता ठिकाना ढूंढ निकाला. 23 जून को अमन इनके घर की रेकी करके गया, जिसके बाद 24 तारीख को शाम के समय अमन, विक्की, रितिक व एक अन्य दोस्त, कुल चार लोग विनय और किरण के फ्लैट पर पहुंचे. उस समय फ्लैट बंद था. विनय और किरण घर से बाहर गए हुए थे.


अमन, विक्की और ऋतिक फ्लैट के अंदर घुस गए जबकि अपने चौथे साथी को बाहर ही रहने के लिए कहा. साथ ही यह भी कहा कि फ्लैट के दरवाजे को बाहर से बन्द कर दे. रात लगभग 8:30 बजे जब पति पत्नी अपने फ्लैट पर पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि उनके फ्लैट में कोई है. जैसे ही वे अंदर घुसे उन पर गोलियां चला दी गई.


दो कार में सवार होकर आए थे हमलावर


पुलिस का कहना है कि चारों हमलावर दो कारों में सवार होकर पहुंचे थे पूछताछ में विक्की ने यह भी खुलासा किया है कि वारदात को अंजाम देने के बाद चारों हरियाणा की रोहतक में फरार हो गए थे. रोहतक पहुंचने के बाद अमन ने वारदात में प्रयुक्त हथियार व मोबाइल फ़ोन फेंक दिए थे. उसके बाद सभी अलग अलग हो गए. अभी अमन व अन्य की तलाश जारी है.


क्या था मामला


डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा के अनुसार 24 जून की रात लगभग 9:30 बजे पीसीआर कॉल मिली कि अंबरहाई पार्ट टू में लड़का लड़की को गोली मार दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंची. लड़का और लड़की दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर लड़के को मृत घोषित कर दिया गया. लड़के का नाम विनय दहिया था और लड़की का नाम किरण दहिया है. किरण अस्पताल में भर्ती है.


शुरुआती जांच में मालूम हुआ है कि विनय और किरण ने लगभग 1 साल पहले घर से भागकर प्रेम विवाह किया था. दोनों सोनीपत के गोपालपुर गांव के रहने वाले हैं. दोनों का गोत्र भी एक ही है. इस वजह से दोनों के परिजन इस शादी के खिलाफ थे. दोनों लगभग 10-11 महीने से अंबराई गांव में ही बतौर किराएदार रह रहे थे. विनय एयरपोर्ट पर कैब चलाता था. जिस फ्लैट पर इस वारदात को अंजाम दिया गया, वहां पर ये दोनों 5-7 दिन पहले ही रहने के लिए आए थे.


इससे पहले ये दोनों इसी इलाके में दो से तीन फ्लैट बदल चुके थे. लगभग 9 बजे के आसपास फ्लैट के अंदर ही इन पर गोली चलाई गई, जिसके बाद लड़की खुद को बचाने के लिए छत की तरफ भागी और लड़का बाहर गली में आ गया. कुछ लोग जो इस वारदात में लिप्त हैं, उनकी जानकारी मिली है और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में कई टीमें काम कर रही हैं.


पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट से लगा चुके थे सुरक्षा की गुहार


पुलिस के अनुसार विनय और किरण ने अपनी जान का खतरा होने का अंदेशा पंजाब एंड हरियाणा हाईकर्ट के समक्ष भी जताया था. दोनों ने सुरक्षा को लेकर अदालत के समक्ष याचिका दायर की थी, जिसमें हाई कोर्ट ने सोनीपत पुलिस के विवेक पर निर्णय छोड़ा था. याचिका अगस्त 2020 में ही दायर की गई थी.


20 जून को ही इस फ्लैट में रहने के लिए आये थे


जिस फ्लैट में इस वारदात को अंजाम दिया गया है उस फ्लैट में विनय और किरण 20 जून को ही रहने के लिए आए थे. इमारत की मालकिन का कहना है कि स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर ने ही इन दोनों को इनका फ्लैट किराए पर दिलवाया था. अभी ये लोग उन्हें ठीक तरीके से जानते भी नहीं थे. गुरुवार रात को विनय सीढ़ियों से शोर मचाता हुआ नीचे भागा कि मुझे बचा लो. उसके पीछे तीन - चार लोग थे, जिन्होंने गोली चलाई. फिर वे सभी गली में भाग गए और कुछ देर बाद हमें पता चला कि विनय की हत्या कर दी गई है.


किरण ने जान बचाने के लिए दूसरी छत पर लगाई छलांग


अम्बरहाई एक्सटेंशन पार्ट-2 के प्रधान सुखबीर टोकस का कहना है कि किरण खुद को बचाने के लिए दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट से सीढ़ियों के रास्ते छत की तरफ भागी. उसने छत से पहले सीढ़ियों के सामने वाली दीवार से नीचे कूदने का प्रयास किया, लेकिन नीचे गहराई ज्यादा होने की वजह से वह घर के पिछले वाले हिस्से की तरफ भागी और वहां से दूसरी छत पर कूद गई. जिस छत पर किरण कूदी, वहां रहने वाली युवती का कहना है कि वह उस समय छत पर ही मौजूद थी.


उसने किरण को देखा कि पहले वह दूसरी दीवार से नीचे की तरफ छलांग लगाना चाह रही थी, लेकिन फिर वह हमारी छत पर आकर कूद गई. मैंने जब किरण से पूछा कि क्या हुआ है? तो बस उसने यह कहा कि मुझे बचा लो, वे लोग मुझे मार देंगे. फिर वह हमारे जीनों से होती हुई, नीचे की तरफ चली गई. नीचे एक भैया रहते हैं,उन्होंने पीसीआर कॉल की. किरण को गले के पास गोली लगी हुई थी. उसे अस्पताल ले जाया गया.


खुद को बचाने के लिए विनय गली में दो दुकानों में घुसा लेकिन हमलावरों के डर से उसकी मदद किसी ने नहीं की


विनय दहिया जब खुद को बचाने के लिए फ्लैट से सीढ़ियों के रास्ते नीचे भागा तो, वह गली में आने के बाद दो दुकानों के अंदर भी गुस्सा. क्योंकि उसके पीछे हमलावर थे, जो उस पर गोलियां दाग रहे थे. इस दौरान बदमाशों के डर से दोनों ही दुकानदारों ने उसकी कोई मदद नहीं की और उसे बाहर भेज दिया. उसी इलाके में रहने वाले एक युवक का कहना है कि एक लड़का आगे भाग रहा था और उसके पीछे तीन से चार लोग थे, जो उस पर गोली चला रहे थे.


पहले वह एक दुकान में गया, जो गली के कोने पर ही मौजूद है. वहां से उसे बाहर भेज दिया गया. इसके बाद वे कुछ दूरी पर स्थित एक और दुकान के अंदर घुसा तो बदमाशों ने उस दुकान के बाहर हवाई फायरिंग की. दो राउंड गोली चलते ही, उस दुकान से भी विनय को बाहर निकाल दिया गया. जिसके बाद बदमाशों ने विनय को नजदीक से गोली मार दी और विनय वहां गिर गया. जिस दुकान के बाहर विनय घायल होकर गिरा था, उस दुकानदार का कहना है कि यह बात 8:30 और 9:00 के बीच की है.


गोली चलने की आवाज सुनकर मैं जब बाहर आया तो मैंने पुलिस को कॉल किया, क्योंकि जिस लड़के को गोली लगी थी वह बार-बार यही कह रहा था कि मुझे बचा लो और पुलिस को कॉल कर दो.