नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी से लूट की वारदात के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में है. बीती रात एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा है. पहला एनकाउंटर भलस्वा डेयरी इलाके में हुआ, जबकि दूसरा एनकाउंटर राजघाट के पास पुस्ता रोड पर हुआ. दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 40 केस में वांटेड इमरान नाम का बदमाश पकड़ लिया.


स्पेशल सेल के जवानों ने की घेराबंदी


दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल इलाके में बीती रात करीब नौ बजे पुलिस को खबर मिली थी कि इलाके का हिस्ट्रीशीटर प्रथम आनंद उर्फ तुषार इलाके में मौजूद है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के जवानों ने बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर उसे पकड़ लिया.


बदमाश प्रथम पर दर्ज हैं करीब 25 मामले


जिस बदमाश प्रथम आनंद को पुलिस ने पकड़ा है, उसपर झपटमारी, डकैती और आर्म्स एक्ट के करीब 25 मामले दर्ज हैं. इनमें से कुछ केस में वो भगोड़ा भी घोषित था. जब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो बदमाश को गोली लगी और वो अपनी बाइक से गिर पड़ा. बदमाश से एक ऑटोमैटिक पिस्टल और गोलियां बरामद की गई है. पुलिस को उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी से कई केस सुलझाने में मदद मिलेगी.


एनकाउंटर में बदमाश इमरान जख्मी


वहीं, दिल्ली में राजघाट के पीछे पुस्ता रोड पर बीती रात एक बदमाश को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रात आठ बजे के करीब पुलिस को खबर मिली थी कि इमरान नाम का बदमाश स्कूटी से कहीं जा रहा है. स्पेशल सेल के जवानों ने उसका पीछा किया. पुलिस को पास आते देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में वो जख्मी हो गया और पकड़ा गया.


बदमाश इमरान लूट के 40 मामलों में आरोपी


इमरान नाम के जिस बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा है वो स्नैचिंग और हमला कर लूट के 40 मामलों में आरोपी था. खास तौर पर दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में उसका आतंक था. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. अब पुलिस को उम्मीद है कि बदमाश की गिरफ्तारी से लूट की कई वारदातों से पर्दा उठेगा.


यह भी पढ़ें-


जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेब लेकर जा रहे ट्रक ड्राइवर की आतंकियों ने की हत्या, बाग के मालिक के साथ भी मारपीट


प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली-NCR में आज से लागू होगा ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान, कई चीज़ों पर रहेगी पाबंदी


ब्लैकलिस्ट होने के करीब पहुंचा पाकिस्तान, FATF की बैठक में ‘डार्क ग्रे’ लिस्ट में डाला जा सकता है


हरियाणा चुनाव: मैदान में 481 करोड़पति उम्मीदवार, 70 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं दर्ज़