(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ankit Saxena Murder Case: अंकित सक्सेना मर्डर केस में कोर्ट ने हत्यारों को दी उम्रकैद, जानें क्यों नहीं सुनाई मौत की सजा
Ankit Saxena Case: प्रेमिका से मिलने के लिए निकले अंकित सक्सेना को लड़की के घर वालों ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा हुई है.
Ankit Saxena Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली में 2018 में हुए अंकित सक्सेना हत्याकांड मामले में तीस हजारी कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने मामले से जुड़े तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है.
दोषी करार दिए गए लोगों के नाम मोहम्मद सलीम, अकबर अली और उसकी पत्नी शहनाज बेगम है. इसके साथ ही कोर्ट ने तीनों दोषियों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया है.
'इसलिए नहीं दे रहे हैं मौत की सजा'
हत्या के इस मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि दोषियों की उम्र और आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें मौत की सजा नहीं दी जा रही है. तीनों दोषियों पर लगाई गई जुर्माने की रकम अंकित सक्सेना के परिजनों को दी जाएगी.
अंकित की शादी रोकने के लिए हुई थी हत्या
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित की हत्या केवल इसलिए कर दी गई थी क्योंकि हत्यारे उसकी शादी रोकना चाहते थे. पुलिस के मुताबिक 1 फरवरी 2018 को अंकित ने आखिरी बार अपनी महिला मित्र से फोन पर बात की थी और दोनों ने शादी करने का फैसला किया था. अंकित से बात के बाद उसकी महिला मित्र रात में करीब 8.30 बजे अपने माता-पिता को घर में बंद कर उससे मिलने के लिए निकली थी. घर में माता-पिता को बंद करने के बाद उसकी महिला मित्र ने बताया था कि वह अंकित से शादी करने जा रही है.
पुलिस के मुताबिक अंकित टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर अपनी महिला मित्र से मिलने वाला था लेकिन वह तय समय के मुताबिक वहां नहीं पहुंच पाया था. तभी लड़की के अभिभावकों ने पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाज़ा खुलवा लिया था और वो अंकित के घर चले गए लेकिन अंकित उन्हें चौराहे पर ही किसी से बात करता हुआ मिल गया था.
लड़की के पिता ने मारी थी चाकू
लड़की के घरवालों ने तभी अंकित से मारपीट शुरू कर दी और किसी जानकार ने अंकित के घरवालों को बताया कि उसके साथ मारपीट हो रही है. तभी अंकित के घरवाले मौके पर पहुंचे लेकिन उन्होंने अंकित की मां के साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया और जब अंकित ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की तो अचानक ही लड़की के पिता ने उसे गले में छुरे से हमला कर दिया. घटना के बाद अंकित की मौके पर ही मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:Election 2024: क्या मल्लिकार्जुन खरगे नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? गुलबर्गा सीट से इस नाम की हो रही चर्चा