दिल्ली पुलिस ने 23 साल के एक ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया है. 23 साल का यह ब्लैकमेलर पहले सोशल मीडिया पर लड़कियों और महिलाओं से दोस्ती करता था और उसके बाद उनसे उनकी प्राइवेट तस्वीर मांग कर उनको ब्लैकमेल करता था और पैसे मांगता था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस ब्लैकमेल ने एक इंटरनेशनल वर्चुअल नंबर हासिल कर रखा था.


इंटरनेशनल वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करके उसने बंबल, स्नैपचैट जैसी तमाम डेटिंग और सोशल मीडिया ऐप पर फेक आईडी बना रखी थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपनी प्रोफाइल पर ब्राजील की किसी मॉडल की फोटो लगा रखी थी. वह 25 से 30 साल की महिलाओं को टारगेट करता था. उनसे दोस्ती करके बातचीत करता था और खुद को अमेरिका का फ्रीलांस मॉडल बताता था और कहता था कि वह किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में भारत आया है. 


मांगता था प्राइवेट फोटो


असली ठगी का सिलसिला तो दोस्ती के बाद शुरू होता था. लड़की और महिलाओं से दोस्ती करके यह ठग उनकी प्राइवेट तस्वीर मांगता था. बातों में फंसने के बाद यदि कोई महिला या लड़की उसे अपनी प्राइवेट तस्वीर देती तो वह उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देता और तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देता था फिर पैसे की डिमांड करता. 


कई बार आरोपी को भेजे पैसे


इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ है जब बीती 13 दिसंबर को पश्चिमी दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत हुई. इस मामले की शिकायत करने वाली लड़की दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा है. आरोपी ने स्टूडेंट को उसकी तस्वीर दोबारा भेजकर कहा कि वह यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा और अगर वह ऐसा नहीं चाहती है तो उसे वह पैसे भेजे. स्टूडेंट ने कई बार उस आरोपी को पैसे भेजे, लेकिन इसके बाद वह और दबाव बनाने लगा. 


परिवार को बताई कहानी


छात्रा ने अपनी पूरी कहानी परिवार वालों को सुनाई, जिसके बाद वे लोग पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बनाई और तकनीकी सबूत के आधार पर उसे पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी की पहचान तुषार बिष्ट के तौर पर की है. पूर्वी दिल्ली के स्कूल ब्लॉक में रहने वाला आरोपी नोएडा की कंपनी में काम करता था. 


कई आपत्तिजनक फोटो बरामद


पुलिस ने आरोपी के पास से वह स्मार्टफोन भी बरामद किया है, जिसके जरिए वह लड़कियों से बात करता था और उन्हें ब्लैकमेल करता था. पुलिस की बातचीत में आरोपी ने यह कबूल किया कि उसने सोशल मीडिया साइट स्नैपचैट पर 200 से ज्यादा लड़कियों से बात की है और बंबल डेटिंग एप पर 500 से ज्यादा लड़कियों से बातचीत की है. उसके फोन में दिल्ली के आसपास के अलग-अलग इलाकों से 60 से ज्यादा व्हाट्सएप चैट बरामद हुई. इनमें से कई लड़कियों से आरोपी ने पैसे भी वसूले हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से विभिन्न बैंकों के डाटा और 13 क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हो सकता है कि आगे और भी बड़े खुलासे हों.


यह भी पढ़ें- ‘हम सौभाग्यशाली हैं...’, नमो भारत में पीएम मोदी के साथ यात्रा करने पर क्या बोले श्रमिक?