(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले 26 हजार पार, लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर घटी
कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली में अब तक 708 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,330 नये मामले सामने आये जिससे शहर में इसके कुल मामले बढ़कर 26,000 के पार हो गए. वहीं मृतक संख्या बढ़कर 708 हो गई. पिछले 10 दिन में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं वहीं लोगों को संक्रमण मुक्त होने की दर घटकर चार जून को 39.58 प्रतिशत रह गयी है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र (41,402) के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा (14,456) लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है. अगर मृत्युदर की बात करें तो दिल्ली (650) इस लिहाज से महाराष्ट्र (2,710) और गुजरात (1,155) के बाद देश में तीसरे स्थान पर आती है.
पिछले दो सप्ताह में यह पहली बार है जब संक्रमण मुक्त होने की दर 40 प्रतिशत से कम हुई है. दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,359 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 25,000 हो पार कर गई. वहीं संक्रमण से अभी तक 650 मौतें हुई हैं.
एक जून (990 मामले)को छोड़कर दिल्ली में 28 मई से चार जून तक रोजाना कोविड-19 के 1,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 1,513 मामले तीन जून को आए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कहा था कि अभी तक 9,898 लोग या तो इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं या फिर दिल्ली से बाहर चले गए हैं.
प्रदेश में फिलहाल 14,456 लोग का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है. आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर चार जून को लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर घट कर 39.58 प्रतिशत रह गयी.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा: कोरोना की वैक्सिन को लेकर सामने आए हैं पॉजिटिव रिजल्ट