दिल्ली: होली पर मौसम हुआ गर्म, 32.3 डिग्री सेल्सियस रहा अधिकतम तापमान
होली के दिन दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
नई दिल्ली: देशभर में आज रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है. अबीर और गुलाल के रंगों के साथ लोग एक दूसरे को होली की मुबारकबाद दे रहे हैं. हालांकि होली के दिन देश की राजधानी दिल्ली में मौसम थोड़ा गर्म रहा. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जबकि आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत और 32 फीसदी के बीच रहा. मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान साफ रहने और सुबह में हल्की धुंध छाए रहने की भविष्यवाणी की है.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. सुबह में धुंध छाई रहेगी. अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम पारा 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.’’
गुरूवार को अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.