नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पटपड़गंज इलाके के मैक्स अस्पताल में डॉक्टर समेत 33 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अस्पताल प्रशासन ने पूरे मेडिकल स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया था. जिसके बाद अब तक 33 हेल्थ केयर स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.


संक्रमित हुए मेडिकल स्टाफ के सभी सदस्यों को साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बता दें कि पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में कोरोना वायरस का इलाज नहीं होता है और ना ही यहां का स्टाफ कोरोना ट्रीटमेंट में लगा था.


जगजीवन राम अस्पताल के 19 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित


वहीं, दिल्ली के जहांगीरपुरी में दिल्ली सरकार के बाबू जगजीवन राम सरकारी अस्पताल के 19 और कर्मचारियों में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है. अस्पताल को रोगियों के लिए अगले तीन दिन तक बंद रखा गया है. अस्पताल में संक्रमित हुए 59 लोगों में 11 डॉक्टर शामिल हैं.


दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 2918 हुई


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के 293 ताजा मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,918 हो गई. दिल्ली में दूसरी बार आज कोविड-19 के संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. रविवार को आठ मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक 877 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 1,987 मरीजों का इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें-

Coronavirus: मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बोले मोदी- देश को मिला लॉकडाउन का लाभ, हम दूसरों के मुकाबले बेहतर स्थिति में


कोरोना संकट के बीच म्यूचुअल फंड्स के लिए आरबीआई ने दिए 50 हजार करोड़