दिल्ली में इमारत ढहने से चार बच्चों और एक महिला की मौत
घटना के वक्त इमारत के अंदर 12 लोग मौजूद थे. घायलों को तत्काल दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया जहां एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार में बुधवार को चार मंजिला ‘कमजोर’ इमारत के ढह जाने से चार बच्चों और एक महिला की मौत हो गई. तीन हफ्ते पहले ही शिकायतें मिलने के बाद नगर निगम की एक टीम ने 20 साल पुराने इस ढांचे का निरीक्षण किया था. पुलिस ने इस संबंध में इमारत के मालिक धर्मेंद्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत एक मामला दर्ज किया जिसमें अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान है.
पुलिस ने बताया कि इमारत की जर्जर स्थिति के संबंध में 16 अगस्त 2017 को एक शिकायत दर्ज कराई गई थी और एमसीडी की एक टीम ने 20 दिन पहले ही इमारत का निरीक्षण किया था. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक प्रवक्ता ने बताया कि राहत कार्यों के लिए बल की दो टीमें मौके पर भेजी गई हैं. इमारत के भूतल में एक दुकान थी जबकि दूसरे और तीसरे तल पर किराएदार रहते थे. एक तल खाली पड़ा था.
#UPDATE: 4 children and a woman died after a three-storey building collapsed near Sawan Park in Ashok Vihar Phase 3 today. Search and rescue operation underway. #Delhi pic.twitter.com/QiKLw46P71
— ANI (@ANI) September 26, 2018
घटना के वक्त इमारत के अंदर 12 लोग मौजूद थे. घायलों को तत्काल दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया जहां एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. भूतल पर मौजूद दुकान बंद थी जबकि प्रथम तल खाली था. इमारत की दूसरी मंजिल पर एक परिवार रह रहा था. घटना में मारे गए दो बच्चे आशी और शौर्य भाई-बहन थे जिनकी उम्र क्रमश: तीन और दो साल थी. तीसरी मंजिल पर दो परिवार रह रहे थे.
हादसे में मारी गई मुन्नी नाम की महिला तीसरी मंजिल पर बने मकानों में से एक में रहती थी. इस मंजिल पर रह रहे दूसरे परिवार के दो बच्चों- चार साल के रजनेश और 12 साल के सुमनेश की भी इस हादसे में जान चली गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चौथी मंजिल पर पति-पत्नी नरोत्तम और निशा रहते थे. निशा की हालत गंभीर है. अस्पताल में मौजूद रजनेश और सुमनेश की मां विमलेश ने कहा ‘‘मैं जैसे ही घर से निकली और कुछ मीटर दूर पहुंची, मैंने एक जोरदार आवाज सुनी. जब मैंने मुड़कर देखा तो इमारत ताश के पत्तों की तरह बिखरी नजर आई. मैं अपने परिवार के सदस्यों की स्थिति का पता चलने का इंतजार कर रही हूं.’’
स्थानीय लोगों का दावा है कि इमारत के साथ ही उसके पास लगा शीशम का एक पेड़ भी टूट गया. एक अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर फोन पर घटना की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियां सावन पार्क के पास घटनास्थल पर भेजी गईं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इमारत 20 साल पुरानी थी. यह ढांचा कमजोर और जर्जर स्थिति में था.
वीडियो देखें-
आधार संवैधानिक: बैंक खाते, मोबाइल कनेक्शन, स्कूलों के लिए आधार जरूरी नहीं
आधार पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला मोदी सरकार की बड़ी जीत : संबित पात्रा
आधार कार्ड बनेगा कैसे और कौन से डाक्यूमेंट्स हैं इसे बनाने में जरूरी, जानें यहां
जानिए, क्या है आधार एक्ट? इसका बनवाना सभी नागरिकों के लिए जरूरी नहीं