नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सर्दी और घने कोहरे ने यातायात पर भी बुरा असर डाला है. कोहरे की वजह से दिल्ली से आने जाने वाली 22 ट्रेनें रद्द कर दी गई है. वहीं 45 ट्रेने देरी से चल रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी की वजह से बीते 24 घंटों में 12 और लोगों की मौत हो गई. इससे पहले शनिवार को 70 लोगों की मौत हुई थी.

विजिबिलिटी कम होने की वजह से दिल्ली से आने-जाने वाली 22 ट्रेने को रद्द कर दिया गया है. वहीं चार ट्रेनों का समय बदला गया है और 45 ट्रेने देरी से चल रही है. ठंड और कोहरे ने सिर्फ रेल यातायात पर ही नहीं बल्कि विमान सेवा पर भी असर डाला है. दिल्ली एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली 8 फ्लाइट्स देरी से उड़ान भरेंगी.



उधर, पूरी कश्मीर घाटी भी जबर्दस्त ठंड की चपेट में है. कारगिल में रविवार को टेम्परेचर माइनस 18.5 डिग्री तक पहुंच गया. वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, देश के उत्तरी इलाकों के ज्यादातर स्थानों पर अभी 2 से 3 दिन तक सर्दी से राहत के आसार नहीं हैं.

हरियाणा और पंजाब के ज्यादातर इलाकों में भी हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. दोनों राज्यों में सोमवार को नरनौल सबसे सर्द रहा. यहां 0.5 डिग्री टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया. वहीं, आदमपुर में भी पारा 0.7 डिग्री पर जा पहुंचा. सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में सोमवार को पारा माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.राज्य में सर्द हवा और कोहरे की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है.

पूर्णिया में सोमवार को मिनिमम टेम्परेचर 1.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 10 जनवरी तक आठवीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, अगले तीन दिन तक सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.दिल्ली में सोमवार को सर्दी और बढ़ गई. यहां टेम्परेचर 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह रविवार से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम था.