Delhi Woman Murder: दिल्ली में एक 54 वर्षीय हिंदू महिला की हत्या कर उसकी लाश को कब्रिस्तान में दफनाने का मामला सामने आया है. महिला की लाश को पुलिस ने बुधवार (11 जनवरी) को कब्रिस्तान से बाहर निकाला. जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम मीना है और इसका मर्डर किया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश गंभीरता कर रही है.


54 वर्षीय महिला की हत्या का आरोप चार लोगों पर लगा है. इनकी पहचान रेहान (नाई), मोबिन खान (ऑटो रिक्शा चालक) और नवीन (दर्जी) और सय्यद अली (कब्रिस्तान का केयरटेर) के रूप में हुई है. पता चला है कि चारों ही मुस्लिम हैं. इस मामले में एक और जानकारी हाथ लगी है. मीना 2 जनवरी से लापता थी और उसके परिजनों ने मंगोलपुरी थाने में शिकायत दी थी.


मोबिन पर था मीना के परिवार को शक


मिसिंग शिकायत मिलते ही पुलिस ने मीना की तलाश शुरू कर दी थी. वहीं मीना के परिवार को मोबिन खान पर शक था. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि उसी ने मीना के साथ कुछ गलत किया है. पुलिस ने परिवार के बयानों के आधार पर तफ्तीश शुरू की.




मोबिन ने किया मर्डर का खुलासा


परिवार की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने मोबिन को हिरासत में ले लिया और उससे सख्त पूछताछ की. पूछताछ में मोबिन ने पूरे मर्डर केस का खुलासा किया. पुलिस ने अन्य तीन आरोपियों (रेहान, नवीन और सय्यद अली) को भी गिरफ्तार कर लिया है. 


क्यों किया मीना का कत्ल?


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मीना फाइनेंस का काम करती थी और तीनों आरोपी मीना के लिए ही काम करते थे. तीनों ने पैसों के हिसाब में कुछ गड़बड़ी की थीं और ये बात मीना को पता चल गई थी. सूत्रों ने बताया कि मीना ने तीनों पर पैसे लौटाने का दबाव बनाया था. इसी वजह से मीना का कत्ल किया गया.


ये भी पढ़ें- Delhi Crime: देर रात महिला ड्राइवर से लूटपाट, गाड़ी का शीशा तोड़ा, विरोध किया तो सिर पर दे मारी बीयर की बॉटल