नई दिल्ली: मरकज मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम अब मरकज का दिल्ली-6 कनेक्शन खंगाल रही है. दरअसल जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को पता चला है कि पुरानी दिल्ली के कुछ हवाला कारोबारी मरकज से जुड़े लेनदेन में शामिल रहे हैं. यही वजह है कि पुरानी दिल्ली के कुछ हवाला कारोबारी क्राइम ब्रांच की रडार पर हैं. क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि इन हवाला कारोबारियों से जल्द ही पूछताछ की जाएगी. अब तक की जांच में क्राइम ब्रांच की टीम दो हवाला कारोबारियों से पूछताछ कर चुकी है.


सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी को शक है कि मरकज का पैसा दिल्ली से भेजने और मंगवाने में पुरानी दिल्ली के कई हवाला कारोबारी मदद करते थे. इसके अलावा मरकज का मुख्य बैंक खाता भी दिल्ली-6 में लाल कुआं इलाके में है, जिससे करोड़ो का लेनदेन हुआ है. फिलहाल क्राइम ब्रांच ने इस खाते से कोई भी लेन देन बंद करवा दिया है.


क्राइम ब्रांच की जांच में ये भी सामने आया था कि मरकज को रेलवे टिकट बुक करने की कमर्शियल ID कैसे मिली हुई थी. अब इसकी भी जांच शुरू हो गई है. क्राइम ब्रांच रेलवे विभाग को चिट्ठी लिखकर जानकारी मांगेगी कि ID किसके नाम से बनाई गई. कैसे कमर्शियल ID को स्वकृति मिली. पिछले तीन महीने में कितने जमातियों को कहां-कहां भेजा गया और किस क्लास से उन्हें सफर करवाया जाता था. इसके अलावा ये डिटेल भी मांगी जाएगी कि किस बैंक खाते का इस्तेमाल टिकट बुक करने के लिए जाता था.


क्राइम ब्रांच की टीम मौलाना साद को अब तक चार नोटिस भेज चुकी है और पांचवा नोटिस भेजने की तैयारी में है. आपको बता दें कि मौलाना साद समेत क्राइम ब्रांच की टीम ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जांच अभी जारी है. अभी तक क्राइम ब्रांच की टीम ने इन सातों लोगों में से किसी को बुलाकर पूछताछ नहीं की है. सूत्रों की मानें तो अभी क्राइम ब्रांच की टीम मरकज से जुड़े तमाम सुबूत इकट्ठे कर रही है ताकि केस मजबूत हो सके और जब साद या मरकज जुड़े किसी को भी बुलाकर पूछताछ की जाए तो वो झूठ ना बोल सकें.


ये भी पढ़ें


Boys Locker Room: दिल्ली HC में जनहित याचिका दायर कर मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग

कोरोना मरीजों को किन शर्तों पर अस्पताल से मिलेगी छुट्टी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन्स