दिल्ली में 60 फीसदी लोगों को चाहिए 'फ्री' बिजली, सब्सिडी के लिए सरकार को मिले 34 लाख से ज्यादा आवेदन
Delhi Free Electricity: 56.98 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 40 फीसदी से अधिक ने बिजली सब्सिडी का विकल्प नहीं चुना है. इन उपभोक्ताओं को फिर से सब्सिडी अप्लाई करने के लिए मौका दिया जाएगा.
![दिल्ली में 60 फीसदी लोगों को चाहिए 'फ्री' बिजली, सब्सिडी के लिए सरकार को मिले 34 लाख से ज्यादा आवेदन Delhi 60 PC people want free electricity government gets more than 34 lakh applications for subsidy दिल्ली में 60 फीसदी लोगों को चाहिए 'फ्री' बिजली, सब्सिडी के लिए सरकार को मिले 34 लाख से ज्यादा आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/d932888c58be2bfccb737c9068219ffb1667273693392457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Free Electricity Scheme: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 56.98 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से करीब 40 फीसदी ने बिजली सब्सिडी नहीं लेने का फैसला किया है. अधिकारियों ने दिल्ली सरकार से मिलने वाली बिजली सब्सिडी पाने के लिए आवेदन देने की अंतिम तारीख यानी 31 अक्टूबर के बाद सोमवार को यह जानकारी दी. 34 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने बिजली सब्सिडी पाने के लिए आवेदन दिया है, लेकिन जिन लोगों ने अर्जी नहीं दी है उन्हें फिर से अगले महीने के बिल में ऐसा करने का मौका दिया जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि कुल 22,81,900 (40 फीसदी) घरेलू उपभोक्ताओं ने अभी तक सब्सिडी के लिए अर्जी नहीं दी है. दिल्ली सरकार ने अपनी मुफ्त बिजली योजना में बदलाव करते हुए सिर्फ आवेदन देने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने का फैसला लिया है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार दोपहर तक सब्सिडी पाने के लिए 34.16 लाख आवेदन मिले थे. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया, "इसका मतलब यह है कि कई उपभोक्ता सोच समझकर सब्सिडी छोड़ना चाहते हैं. यह भी संभव है कि कई उपभोक्ता विभिन्न कारणों से सब्सिडी के लिए आवेदन नहीं दे सके."
अधिकारी ने बताया कि आंकड़ों का अध्ययन किया जाएगा और 22 लाख से ज्यादा लोगों के सब्सिडी का आवेदन नहीं देने के कारणों का पता लगाया जाएगा. अधिकारियों ने यह भी कहा कि सब्सिडी आवेदकों में बीआरपीएल डिस्कॉम के 15,54,646 उपभोक्ता, 8,49,756 बीवाईपीएल उपभोक्ता, 10 लाख से अधिक टीपीडीडीएल उपभोक्ता और 10,920 एनडीएमसी उपभोक्ता शामिल हैं.
सब्सिडी के लिए जारी किया था मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 14 सितंबर को बिजली उपभोक्ताओं को फॉर्म भरने के लिए मोबाइल नंबर जारी कर सब्सिडी आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. उन्होंने कहा था कि कोई भी उपभोक्ता जो 31 अक्टूबर की अंतिम तिथि के बाद अक्टूबर माह की सब्सिडी के लिए आवेदन नहीं कर सका है, वह अगले माह के बिलिंग चक्र में इसके लिए आवेदन कर सकेगा. सब्सिडी आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड के माध्यम से जमा किया जा सकता है.
इतने लोगों को मिलता है बिजली सब्सिडी का लाभ
दिल्ली में बिजली सब्सिडी लाभार्थियों की औसत संख्या लगभग 47 लाख है. अलग-अलग उपभोक्ताओं के खपत पैटर्न के आधार पर यह संख्या महीने दर महीने बदलती रहती है. अधिकारियों ने बताया कि नई व्यवस्था के लागू होने से पहले जिन 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं ने सब्सिडी का लाभ उठाया, उनमें से करीब 30 लाख शून्य बिल पाने वाले और 50 फीसदी सब्सिडी पाने वाले 16-17 लाख उपभोक्ता थे.
200 तक फ्री और 400 पर 50 फीसदी सब्सिडी
गौरतलब है कि वर्तमान में 200 यूनिट से कम मासिक खपत वाले उपभोक्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है और 400 यूनिट प्रति माह की खपत वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है. 2022-23 वित्तीय वर्ष में बिजली विभाग के लिए दिल्ली सरकार के बजटीय आवंटन का 97 प्रतिशत से अधिक, 3,340 करोड़ रुपये, सब्सिडी योजना के लिए निर्धारित किया गया था. 2022-23 में सब्सिडी राशि 3,250 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2021-22 में यह 3,090 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- न जारी किए गए टेंडर, न बदली पुरानी वायर... मोरबी हादसे में पिछले 40 घंटे के दौरान क्या-क्या हुआ! 10 अपडेट्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)