नई दिल्लीः कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस कारण सरकार को लॉक डाउन एक बार फिर बढ़ाना पड़ा. प्रशासन लगातार अपील कर रही है कि जो लोग जहां हैं वह वहीं पर रहे क्योंकि अगर यह महामारी अभी नहीं संभली तो फिर इसे रोकना बेहद मुश्किल हो जाएगा. बावजूद इसके कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं.
दिल्ली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक इनोवा गाड़ी को पकड़ा तो उसमें 7 लोग बैठे हुए थे. शक होने पर जब पुलिस ने पूछताछ की तब पता चला कि यह सातों प्रवासी मजदूर हैं.
37 हजार रुपये में गाड़ी हुई थी बुक
सभी लोग बिहार के वैशाली जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया और सभी मजदूरों को शेल्टर होम भेज में दिया.
पुलिस के मुताबिक इन सभी मजदूरों ने गाड़ी के ड्राइवर शकील अहमद से 37 हजार रुपये किराए के रूप में दी थी. सभी मजदूर पश्चिमी दिल्ली की एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते थे.
प्रवासियों के लिए बनाए गए हैं शेल्टर होम
बता दें कि सरकार की लाख अपील के बाद भी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में भारी संख्या में प्रवासियों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. जिसके बाद से पुलिस और प्रशासन बेहद सख्त हो गया है.
बॉर्डर को सील करने के अलावा हर 100 मीटर पर पुलिस की चेकिंग देखने को मिल रही है. दिल्ली सरकार ने इन सभी प्रवासियों के लिए कई शेल्टर होम बनाए हैं.
महाराष्ट्रः उद्धव ठाकरे सरकार का आदेश- मकान मालिक अपने किराएदारों से न लें तीन महीने का किराया