दिल्ली: कोरोना संक्रमित पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के संपर्क में आए 72 परिवारों का होगा टेस्ट
दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी के मुताबिक इस डिलीवरी ब्वॉय ने पिछले 15 दिनों में 72 घरों में पिज्जा की डिलीवरी की थी. उन सभी 72 परिवारों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
नई दिल्ली: कोरोना संकटकाल में बाहर से खाना मंगाना भी महंगा पड़ सकता है. दिल्ली के मालवीय नगर इलाके से सामने आई खबर से इस बात को और ज़ोर मिल रहा है. मालवीय नगर इलाके से खबर सामने आई कि मालवीय नगर में पिज्जा डिलीवरी करने वाले डिलीवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इस खबर के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है.मालवीय नगर और आसपास रहने वाले 72 परिवारों को क्वॉरेंटाइन किया गया है और अब सरकार इन 72 परिवार के लोगों का कोरोना संक्रमण का टेस्ट करवाने की तैयारी कर रही है.
पिज्जा डिलीवरी बॉय के संपर्क में आए परिवार के लोगों का भी होगा टेस्ट
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि मालवीय नगर पिज़्ज़ा स्टोर के एक डिलीवरी ब्वॉय के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है. अब तक सामने आई जानकारी के आधार पर पता चला है कि इस डिलीवरी ब्वॉय ने 72 परिवारों में पिज़्ज़ा डिलीवरी किया था लिहाजा अब उन 72 परिवारों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके बाद उन 72 परिवारों के लोगों का कोरोना संक्रमण का टेस्ट कराया जाएगा. अगर इनमें से कोई भी परिवार का व्यक्ति संक्रमित मिलता है तो फिर उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग यानी संपर्क में आए लोगों की तलाश की जाएगी.
अगर शुरुआती लक्षणों के के बाद भी रेस्टॉरेंट करवा रहा था काम तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई संभव
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने साफ तौर पर कहा है कि अगर जांच में यह पता चलता है कि डिलीवरी ब्वॉय को पहले से ही सिम्टम्स थे और उसके बाद भी रेस्टॉरेंट ने इसको काम पर रखा था तो फिर रेस्टॉरेंट चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. इसके साथ ही अगर यह भी पाया जाता है कि कोरोना संक्रमित डिलीवरी ब्वॉय संदेह होने पर खुद की जांच करवाने के लिए सरकारी अस्पताल गया था और फिर भी उसकी जांच नहीं हुई तो फिर इस पहलू की भी पड़ताल की जाएगी और जो अगर खामी सामने आई तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी.
दिल्ली में 70 फ़ीसदी से ज्यादा मामले तब्लीगी जमात से जुड़े
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने साफ तौर पर कहा कि दिल्ली में अब तक जितने भी मामले सामने आए हैं उसमें से 70 फीसदी से ज्यादा मामले तो तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों के हैं और दिल्ली के लिए यह चिंता का विषय रहा है. फिलहाल दिल्ली में जो करीब 1600 मामले हैं और उनमें से अगर तबलीगी जमात के मामले हटा दिया जाए तो 450 से 500 मामले ही बचते हैं. लेकिन फिर भी सरकार की कोशिश यह है कि कोई भी मामला सामने ना आए और उसके लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं.
दिल्ली: जगह जगह घूम कर कोरोना वॉरियर्स को पानी पिला रहे हैं वाटर मैन महंत गंगानाथ बागपत: कोविड-19 के सैंपल लेकर जा रहे चीता हेलिकॉप्टर की ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर इमरजेंसी लैंडिंग