दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 800 से अधिक नए कोरोना के केस, इस साल एक दिन में सबसे अधिक आंकड़ा
दिल्ली में कोविड-19 के 813 नए मामले सामने आए हैं जो इस साल एक दिन में अभी तक सामने आए सबसे अधिक मामले हैं. संक्रमित होने की दर एक प्रतिशत से अधिक हो गई है. दो और मरीजों की मौत होने के बाद अब तक कुल 10 हजार 955 लोगों की मौत हो चुकी है.
![दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 800 से अधिक नए कोरोना के केस, इस साल एक दिन में सबसे अधिक आंकड़ा Delhi 813 new coronavirus cases 567 recoveries and 2 deaths reported in last 24 hours दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 800 से अधिक नए कोरोना के केस, इस साल एक दिन में सबसे अधिक आंकड़ा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/24145844/Delhi-corona-new.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को कोरोना के मामलों ने इस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 813 नए मामले सामने आए हैं. ये इस साल एक दिन में दिल्ली में आने वाला अब तक का सबसे अधिक मामला है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में दिल्ली में इलाज के बाद 567 लोग ठीक भी हुए हैं और इस वायरस की वजह से दो और लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3409 हो गई है.
दिल्ली में अब तक 10 हजार 955 लोगों की मौत
नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना के कुल केस बढ़कर 6 लाख 47 हजार 161 हो गए हैं. वहीं अब तक इलाज के बाद कुल 6 लाख 32 हजार 797 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि इस वायरस की वजह से अब तक 10 हजार 955 लोगों की मौत हो चुकी है.
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में 716 नए केस सामने आए थे. वहीं गुरुवार को 607 तो बुधवार को 536 नए केस सामने आए थे. मंगलवार को दिल्ली में 425 केस आए थे. कुछ दिनों से यहां पर कोरोना के मामले में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को दिल्ली में कुल 77 हजार 888 टेस्ट किए गए. इसमें 46 हजार 292 आरटी-पीसीआर तो वहीं 29 हजार 596 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए.
इस साल एक जनवरी को 585 और तीन जनवरी को 424 केस सामने आए थे. 11 जनवरी को रोजाना सामने आने वाले मामले 306 हो गए थे वहीं 12 जनवरी को बढ़कर 386 हो गए. फरवरी में कोरोना के मामलों में कमी आने लगी थी. 26 फरवरी को उस महीने का सबसे अधिक 256 केस आए थे.
पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से अधिक हुई
दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से बढ़कर 1.07 फीसदी हो गई है. दिल्ली में कोरोना की डेथ रेट 1.69 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के अस्पतालों में 5703 बेड की सुविधा है जिसमें से 4835 बेड्स खाली हैं. कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 712 है.
कोविड-19 का टीका आपको कब तक दे सकता है सुरक्षा? जानें एम्स डायरेक्टर का जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)