दिल्ली के गुलाबी बाग में फ्लैट से मिली महिला की लाश, रेप के बाद हत्या करने का शक
घटना की जानकारी पुलिस को सुबह करीब नौ बजे तब मिली, जब महिला ने रोज की तरह अपनी दुकान नहीं खोली. पड़ोसियों ने घर के अंदर झांककर देखा तो महिला मृत पड़ी थी. मौके पर फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड मौजूद हैं.
![दिल्ली के गुलाबी बाग में फ्लैट से मिली महिला की लाश, रेप के बाद हत्या करने का शक Delhi: A 55-year-old woman allegedly strangled to death after being raped दिल्ली के गुलाबी बाग में फ्लैट से मिली महिला की लाश, रेप के बाद हत्या करने का शक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/30080006/delhi-rape-crime.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में 55 साल की महिला की सन्दिग्ध हालत में लाश मिली है. पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक महिला का रेप करने के बाद उसका गला दबाकर हत्या करने का शक है. बताया जा रहा है कि महिला की लाश उसके फ्लैट से मिली है. वह फ्लैट में अकेली रहती थी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, महिला की हत्या जिस क्रूरता से की गई है, मौके पर पहुंची पुलिस टीम भी हैरत में है. घटनास्थल पर मौजूद दिल्ली पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "महिला एक दुकान चलाती थी. मौके के हालात हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म की ओर भी इशारा कर रहे हैं."
घटना की जानकारी पुलिस को सुबह करीब नौ बजे तब मिली, जब महिला ने रोज की तरह अपनी दुकान नहीं खोली. पड़ोसियों ने घर के अंदर झांककर देखा तो महिला मृत पड़ी थी. मौके पर फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड मौजूद हैं.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, "अभी तक जो कुछ सामने देखने को मिला है, उससे वारदात में किसी परिचित का हाथ लग रहा है. मगर अभी इस बारे में स्पष्ट कह पाना जल्दबाजी हो सकती है." वहीं, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला अर्धनग्न हालत में मिली है और बदन पर जो थोड़े बहुत कपड़े मिले हैं, वे भी फटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद: वेटनरी डॉक्टर रेप और मर्डर केस में बड़ा खुलासा, योजना के तहत घटना को दिया गया अंजाम हैदराबाद गैंगरेप: संसद के सामने धरने पर बैठी लड़की, सुबक-सुबक कर बोली- ‘मैं भी जलूंगी लेकिन लडूंगी’संभल: 9 दिन लड़ने के बाद जिंदगी से जंग हार गई पीड़िता, पड़ोसी युवक ने रेप कर लगा दी थी आग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)