नई दिल्ली: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. दिल्ली में 1.47 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य हैं जो 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. सुबह से ही वोट डालने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. इस बीच दिल्ली के शकरपुर इलाके से बेहद दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. शकरपुर के एमसीडी प्राइमरी स्कूल में एक पोलिंग बूथ पर एक दूल्हे ने अपने परिवार के साथ वोट डाला.


तस्वीरों में साफ दिखा कि दूल्हा शेरवानी पहनकर वोट डालने पहुंचा. दूल्हे के साथ परिवार के लोग भी शादी के ड्रेस में वोट करने के लिए कतार में खड़े हैं.





बता दें कि दिल्ली में जहां सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सत्ता में लौटने का प्रयास कर रही है वहीं, बीजेपी 20 साल बाद अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. दिल्ली पर 15 साल राज करने वाली कांग्रेस भी राष्ट्रीय राजधानी में दोबारा जनाधार पाना चाहेगी.


आप को 2015 के चुनावों में 54.3 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि बीजेपी को 32 प्रतिशत और कांग्रेस को महज 9.6 प्रतिशत वोट मिले थे. मतगणना मंगलवार 11 फरवरी को होगी.


यह भी पढ़ें-


वोटिंग शुरू होते ही केजरीवाल की विवादित अपील- 'महिलाएं पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही'


राजधानी दिल्ली में महिला सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, सुरक्षा व्यवस्था पर लगे सवालिया निशान