नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में मंगलवार सुबह जूते बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गई. दिल्ली दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. साथ ही आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है.


सुबह आठ बजकर 34 मिनट पर दमकल विभाग को मिली आग लगने की जानकारी


दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह आठ बजकर 34 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद दमकल के 23 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया. वहीं एक अन्य घटना में दिल्ली के दक्षिणपूर्वी इलाके के तुगलकाबाद गांव में सोमवार देर रात आग लगने से 250 झोपड़ियां जल गईं.


दमकल के 28 वाहन घटनास्थल पर पहुंचे


उन्होंने बताया कि इस संबंध में रात 12 बजकर 50 मिनट पर जानकारी मिली. जिसके बाद दमकल के 28 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर सुबह तीन बजकर 30 मिनट पर काबू पाया गया. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.





ये भी पढ़ें-


दानिश कनेरिया ने किया शाहिद अफरीदी पर हमला, कहा- 'राजनीति में घुसना है तो क्रिकेट छोड़ दो'


तब्लीगी जमात मामला: दिल्ली पुलिस आज दाखिल करेगी 15 देशों के 83 नागरिकों के खिलाफ 20 आरोप पत्र