दिल्ली: मकान में लगी भीषण आग, जान की बाजी लगाकर पुलिसकर्मियों ने बचाई दो लोगों की जान
दिल्ली: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में बुधवार सुबह एक घर में आग लग गई. इस आग को देखते ही पास की मस्जिद में ड्यूटी दे रहे तीन कांस्टेबल ने जान पर खेल कर आग में फंसी महिला और उसके पति की जान बचाई. आग का दायरा इतना बढ़ गया था कि कुछ लोग घर की चौथी मंजिल पर फंस गए थे.
यह वाक्या उस समय का है जब हेड कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल संदीप कुमार और अमित कुमार बकरीद के मौके पर पास की ही एक मस्जिद में ड्यूटी के दौरान तैनात थे. इस दौरान तीनों ने देखा कि पास के ही एक घर में धुआं निकल रहा है तभी बिना देरी किए मदद करने पहुंच गए.
आग लगने की घटना को देखते ही किसी तरह की मदद का इंतजार न करते हुए अपनी साहस का परिचय दिया और तीनों ने साथ वाले घर की छत से छलांग लगा दी. काफी मशक्कत के बाद घर की बालकनी से महिला और उसके पति को सीढ़ी के सहारे अपनी ओर खींच लिया.
यह दृश्य बेहद रोंगटे खड़े कर देने वाला था क्योंकि अगर जरा सी भी लापरवाही होती तो तीनों पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा बैठते. सीधे चौथी मंजिल से नीचे सड़क पर गिर जाते. लेकिन इन्होंने निडरता दिखाते हुए महिला और उसके पति की जान बचाई.